मुंबई:महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष (MNS Chief) राज ठाकरे ने मंगलवार को अक्षय तृतीया के मौके पर मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का फैसला वापस ले लिया है. एमएनएस के इस फैसले में कहा गया है मंगलवार को ईद है और किसी भी धर्म के त्योहार में वो व्यवधान उत्पन्न नहीं करना चाहते हैं. उनका उद्देश्य के अन्य धर्म के त्योहार में व्यवधान उत्पन्न करना नहीं है.
बता दें कि इसके पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ मिलकर 3 तारीख को अक्षय तृतीया के मौके पर महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने का कार्यक्रम घोषित किया था. महाराष्ट्र के सभी प्रमुख मंदिरों में लाउडस्पीकर लगाकर आरती की जानी थी.
एमएनएस अध्यक्ष ने इस आरती के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा, ईद के त्यौहार मे कोई खलल न आये इस लिए ये निर्णय लिया गया है, लेकिन 4 तारीख को मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा लगाने पर एम एन एस कायम है. इसके पहले एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) लाउडस्पीकर विवाद के बीच औरंगाबाद में रैली की थी.