रायपुर/नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा का मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने हाल में पश्चिम बंगाल का दौरा कर पंचायत चुनाव हिंसा पर बीजेपी का पक्ष रखा था. इसके लिए राज्य सरकार और राज्य की चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे. अब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में महिलाओं पर हिंसा को लेकर बीजेपी की महिला सांसदों की एक टीम गठित की गई है. इसमें छत्तीसगढ़ से बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को संयोजक बनाया गया है. इस समिति में सांसद रमा देवी, अपराजिता सारंगी, कविता पाटीदार और संध्या राय को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है.
West Bengal Panchayat Elections: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में महिलाओं पर हिंसा का मामला, सांसद सरोज पांडेय को बनाया गया बीजेपी जांच टीम का संयोजक - पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव
West Bengal Panchayat Elections सांसद सरोज पांडेय को पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा मामले में बीजेपी जांच टीम का संयोजक बनाया गया है. ये टीम महिलाओं पर हुई हिंसा की जांच करेगी. इस टीम में पांच बीजेपी महिला सांसद शामिल हैं. जिनमें सांसद रमा देवी, अपराजिता सारंगी, कविता पाटीदार और संध्या राय को सदस्य बनाया गया है. जबकि सरोज पांडेय को जांट टीम का संयोजक बनाया गया है.
बीजेपी ने जारी किया लेटर: इस बाबत बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की तरफ से पत्र जारी किया गया है. इसकी जानकारी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से जारी की गई है. इस ट्वीट में लिखा है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में महिलाओं पर हुए अत्याचार एवं व्यापक पैमाने पर हुई हिंसा की जांच के लिए पार्टी की महिला सांसदों की एक जांच समिति का गठन किया है. इस समिति का संयोजक सांसद सरोज पांडेय को बनाया गया गया है. जबकि चार बीजेपी सांसदों को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है.
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में कई लोग मारे गए: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में कुल 39 लोगों की मौत हुई थी. टीएमसी की तरफ से बयान आया था कि इस हिंसा में सबसे ज्यादा टीएमसी के कार्यकर्ता मारे गए. तो वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस हिंसा के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. अब इस हिंसा से कितनी महिलाएं प्रभावित हुई हैं, इसका पता लगाने के लिए बीजेपी ने महिला सांसदों की जांच टीम बनाई है.