दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

President Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit: रायपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, बह्मकुमारी केंद्र में सकारात्मक परिवर्तन कार्यक्रम का किया उद्घाटन - Chhattisgarh news

President Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर एजाज ढेबर ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. Chhattisgarh news

President Droupadi Murmu Chhattisgarh Visit
छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 8:13 PM IST

छत्तीसगढ़ दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

रायपुर:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा शुरू हो गया है. राष्ट्रपति विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंची. यहां राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां से राष्ट्रपति सीधे जगन्नाथ मंदिर पहुंची. यहां राष्ट्रपति ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के बाद द्रौपदी मुर्मु ब्रम्हकुमारी आश्रम शांति सरोवर पहुंची. वहां ब्रह्मकुमारी केंद्र में सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष (Year of Positive Change) कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति ने किया.

यह पहला मौका है, जब राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ किसी यूनिवर्सिटी और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं. रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे बिलासपुर जाएगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रायपुर से बिलासपुर तक पुलिस अलर्ट मोड में है. लगभग 1100 जवानों को तैनात किया गया है.

महामहिम की छात्रों को सलाह, सकारात्मक रूप में लें हार और जीत:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम में छात्रों के बढ़ते सुसाइड मामले पर चिंता जताई. राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि, "हमारा देश लगातार नई ऊंचाई छू रहा है, चांद पर तिरंगा लहरा रहा है. विश्व स्तर पर खेल में नए कीर्तिमान बन रहे हैं, लेकिन छात्रों का सुसाइड करना गंभीर विषय है. कुछ दिन पहले नीट की तैयारी कर रहे दो विद्यार्थियों ने अपने जीवन, अपने सपनों, अपने भविष्य का अंत कर लिया. ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. बल्कि हमें प्रतिस्पर्धा को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए. हार जीत तो होती रहती है." राष्ट्रपति मुर्मु ने छात्रों को जीवन में कभी निराश न होने की नसीहत दी और धैर्य और कड़ी मेहनत के साथ रुचि के क्षेत्र में प्रयास करने की सलाह दी.

छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक वैभव से रूबरू हुईं महामहिम:ब्रम्हकुमारी आश्रम शांति सरोवर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय पहुंचीं. यहां संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने स्वागत किया. राष्ट्रपति मुर्मू संग्रहालय में छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक वैभव से रूबरू हुईं और यहां की ऐतिहासिक पृष्टभूमि से जुड़ी पुरातन कलाकृतियों का अवलोकन किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ और अन्य क्षेत्रों से प्राप्त प्रागैतिहासिक पत्थर के औजारों, प्राचीन मूर्तियों, अभिलेखों, ताम्रपत्रों और सिक्कों का भी अवलोकन किया. साथ ही संग्रहालय में रखी गई आदिवासी संस्कृति और आधुनिक शिल्प से संबंधित सामग्रियां की जानकारी ली.

छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक वैभव से रूबरू हुईं महामहिम
छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक वैभव से रूबरू हुईं महामहिम
President Draupadi Murmu Chhattisgarh Visit: रतनपुर महामाया मंदिर में दर्शन करने वाली पहली राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू, जानिए कब और किसने कराया था इस मंदिर का निर्माण ?
India China Border Dispute: राहुल के बाद टीएस सिंहदेव ने चीन को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री का मौन अस्वीकार्य
INDIA Alliance Meeting : 'इंडिया' के अध्यक्ष, संयोजक, सचिवालय, लोगो और नारे पर आज होगा फैसला

1 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बिलासपुर दौरा:रायपुर दौरे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को सुबह 9.45 बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर प्रवास के लिए निकलेंगी. बिलासपुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सबसे पहले रतनपुर के महामाया मंदिर जाएंगी. यहां मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करेंगी. इसके बाद सुबह 10 बजे गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. दोपहर 1 बजे राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर बिलासपुर से रायपुर के लिए उड़ान भरेगा. दोपहर 2 बजे राजभवन लौटेंगी. वहां आदिवासी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. शाम को वे दिल्ली लौट जाएंगी.

रायपुर से लेकर बिलासपुर तक अलर्ट मोड पर पुलिस:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के तमाम चौक चौराहों के साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और अन्य जगहों पर पुलिस ने बुधवार को सघन चेकिंग की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा के लिए एसपी, डीएसपी, एडिशनल एसपी, टीआई सहित लगभग 1100 जवान तैनात रहेंगे.

Last Updated : Aug 31, 2023, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details