रायपुर :नवा रायपुर के राजीव युवा मितान सम्मेलन के दौरान बांटे गए फूड पैकेट्स को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरु हो गई है. इस सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी शामिल हुए थे. सम्मेलन के बाद कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को खाने के पैकेट्स बांटे गए थे. जिनमें से कुछ लोगों ने खाने के पैकेट्स बिना खोले ही फेंक दिए. बीजेपी का आरोप है कि इन पैकेट्स में पैक खाने को गायों ने खाया. जिसके बाद बीस गायों की मौत हो गई. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने गायों की मौत का कारण खराब खाने को बताया है.वहीं इस मामले में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जांच कराने की बात कही है.
गायों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं :नवा रायपुर के तोता मेला ग्राउंड में युवा मितान सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इस सम्मेलन के बाद लोगों को फूड पैकेट्स दिए गए थे. जिसमें से कई लोगों ने खाना फेंक दिया. खाना फेंकने के बाद सफाई कर्मचारियों ने मौके से खुले मैदान में पड़े पैकेट्स को साफ नहीं किया.कार्यक्रम खत्म हो जाने के बाद खुले में पड़े पैकेट्स को आसपास के गांव में रहने वाले मवेशियों ने खा लिया. जिसके कारण मवेशियों की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. हालांकि गायों की मौत का असल कारण अब तक सामने नहीं आया है.
गायों की मौत पर सियासत :इस पूरे मामले में अब प्रदेश की सियासत गर्म हुई है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को कांग्रेस ने खाना नहीं चखना परोसा था.