रायपुर :रायपुर में प्रधान आरक्षक ने नशे में चूर होने के बाद शर्मसार करने वाली हरकत की.प्रधान आरक्षक को नशे में ये भी ध्यान नहीं रहा कि मर्यादा और सभ्यता क्या होती है.तभी तो नशे में चूर प्रधान आरक्षक सीधे मंदिर के दरवाजे पर खड़ा हुआ और बेशर्मियत से पेशाब करने लगा.इस घटिया हरकत का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद किया और वायरल कर दिया.जिस किसी ने इस वीडियो को देखा बिना अपनी भड़ास निकाले नहीं रह सका.इसके बाद एसएसपी रायपुर ने वीडियो पर संज्ञान लिया,जिसके बाद प्रधान आरक्षक का पता लगाया गया. जिसमें प्रधान आरक्षक सरस्वती नगर थाने का कुलभूषण सिंह निकला.जिसे एसएसपी ने निलंबित कर दिया.
Head Constable Suspended For Urinate : रायपुर में प्रधान आरक्षक ने मंदिर के सामने किया पेशाब, वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने किया सस्पेंड - urinate at temple gate
Head Constable Suspended For Urinate रायपुर में प्रधान आरक्षक का शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया था.जिसमें प्रधान आरक्षक मंदिर की सीढ़ियों पर खड़ा होकर पेशाब कर रहा था. इस हरकत का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दोषी प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है.
Published : Sep 4, 2023, 8:47 PM IST
पुलिस की छवि को धूमिल करने का मामला :पुलिस के मुताबिक मंदिर के बाहर सरस्वती नगर थाना का प्रधान आरक्षक कुलभूषण सिंह नशे में चूर होकर बैठा था.इसके बाद मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर वो खड़ा हुआ और पेशाब करने लगा.कुलभूषण सिंह के इस हरकत के बाद लोगों की भावनाएं आहत हुई है. साथ ही साथ पुलिस की छवि भी धूमिल हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दोषी प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया.
7 दिन में जांच के बाद एसएसपी ने मांगी जानकारी :एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रधान आरक्षक को निलंबित करने के साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं. आजाद चौक नगर पुलिस अधीक्षक प्राथमिक जांच के बाद 7 दिनों के अंदर एसएसपी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. सीएसपी आजाद चौक थाना के जांच प्रतिवेदन के बाद आगे की कार्रवाई प्रधान आरक्षक के खिलाफ होगी.फिलहाल निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता प्रधान आरक्षक को मिलेगा. इस केस में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर भी हुई है.