Chhattisgarh Assembly Adjourned : छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, दिवंगत विधायकों को दी गई श्रद्धांजलि - कार्यमंत्रणा समिति की बैठक
Chhattisgarh Assembly Adjourned छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन स्थगित हो गया है. दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन स्थगित कर दिया गया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
By
Published : Jul 18, 2023, 1:22 PM IST
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का पहला दिन दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही स्थगित कर दिया गया. मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धाजंलि दी गई. मॉनसून सत्र की कार्यवाही अब 19 जुलाई सुबह 11 बजे फिर से शुरु होगी. विधानसभा के मॉनसून सत्र में पहले दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई.
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कार्य मंत्रणा समिति के सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, अजय चंद्राकर, मोहन मरकाम, बृजमोहन अग्रवाल, डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और पूर्व कैबिनेट मंत्री भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी.
अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष :मानसून सत्र में विधायकों ने 550 सवाल लगाए हैं. जिसके जवाब मंत्रियों को देने हैं . सत्र में विपक्ष की ओर से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी जाएगी. इस पर चर्चा 21 जुलाई को आधी रात तक चलने के संकेत हैं. विधानसभा के कार्यकाल में दूसरी बार यह प्रस्ताव लाया जा रहा है.लेकिन विपक्ष में विधायकों की संख्या कम होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव का गिरना तय है.फिर भी विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सदन में सरकार के खिलाफ लगे आरोपों और घोटालों को उजागर करना चाहता है.
सीएम भूपेश बघेल ने विद्यारतन भसीन को किया याद :सीएम भूपेश बघेल ने विद्यारतन भसीन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की थी.लेकिन जरा भी नहीं लगा कि वो बीमार थे.उनके बात करने का तरीका बिल्कुल ही सहज था. बीमारी बहुत गंभीर थी लेकिन उनका व्यवहार सहज था. भसीन के जाने से विधानसभा को अपूरणीय क्षति हुई है.