रायपुर:छत्तीसगढ़ में मोदी मित्र अभियान से मुसलमानों को जोड़ने का जिम्मा डॉक्टर सलीम राज के कंधों पर है. अब तक कई विधानसभा में मुसलमानों को वे मोदी मित्र बना भी चुके हैं. बुधवार को मोदी मित्र अभियान के संयोजक डॉक्टर सलीम राज रायपुर में थे. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह ने खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. पीएम मोदी को मुसलमानों का सच्चा हितैषी बताते हुए उन्होंने एक एक कर अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाई. वहीं कांग्रेस पर मुसलमानों का सबसे ज्यादा नुकसान करने का भी इल्जाम लगाया. वाराणसी में चल रहे ताजा ज्ञानवापी मामले पर भी सलीम राज ने खुलकर बात की.
सवाल : क्या है मोदी मित्र अभियान?
जवाब : नरेंद्र मोदी के द्वारा जो अल्पसंख्यक के लिए काम किया गया है, उससे मुसलमान खुश हैं. कुछ लोग भाजपा की विचारधारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं, लेकिन मोदी मित्र अभियान से वे जुड़ रहे हैं. रिटायर्ड कर्मचारी, ट्रिपल तलाक वाली महिलाएं, 9 साल में जो अनेक योजनाएं लाई गईं, अल्पसंख्यक के लिए काम किए गए, सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के साथ काम चल रहा है. छत्तीसगढ़ में 3970 लोग सदस्य बन चुके हैं. मोदी के प्रति मुसलमानों का विश्वास बढ़ा है।
सवाल : अब तक आप लोग भाजपा के खिलाफ क्यों थे ?
जवाब : कांग्रेस ने मोदी को बदनाम कर दिया था कि यदि मोदी आएंगे तो आपको पाकिस्तान भेजा जाएगा. मोदी को जानने के बाद मुसलमानों में जो विश्वास बढ़ा है, वो काबिले तारीफ है. आयुष्मान योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना देख लीजिए अनेक योजना जो जात-पात से ऊपर उठकर लाई गई हैं. नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश दंगा मुक्त हुआ. मोदी मित्र यात्रा के दौरान लोग बोल रहे हम खुशकिस्मत हैं कि जो मोदी के दोस्त बन रहे हैं, जो देश दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाला है. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.
सवाल : ऐसी क्या वजह है कि 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान इस तरह के अभियान नहीं चलाया गए, क्या यह बैंक की राजनीति है?
जवाब : भाजपा चुनाव और वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. इससे पूर्व की बात की जाए तो 5 साल भाजपा ने कार्य करके दिखाए. छठवें साल के बाद जनता को विश्वास हुआ. 9 साल में लगा कि मोदी हमारा सच्चा हितैषी है. इसके कारण मोदी मित्र योजना शुरू की गई है. हम पहले बताते कि मोदी मित्र बनिए तो उस समय यह बात सामने आती कि आपने तो हमारे लिए कुछ किया ही नहीं है. हम काम करने के बाद विश्वास हासिल कर मोदी मित्र तैयार कर रहे हैं.
सवाल : ऐसे कौन से काम हैं जो आपकी कम्युनिटी के लिए मोदी सरकार ने किए हैं ?
जवाब : अल्पसंख्यकों के लिए कई योजना बनाई गई है. अल्पसंख्यक का बजट, कांग्रेस शासनकाल में हमारे कितने पीएससी में चयन होता था, आज 9 साल में कितने चयन हुए, देख लीजिए. कितने एसपी कलेक्टर बन रहे हैं. हमने भेदभाव की राजनीति नहीं की.
सवाल : आईएएस आईपीएस तो योग्यता के आधार पर बन रहे, इन्हें पार्टी या कोई राजनीतिक दल नहीं बना रहा है ?
जवाब : अल्पसंख्यकों को हमने जो अनुदान दिया है. अल्पसंख्यकों के लिए पीएससी कोचिंग चालू की. हम चाहते हैं कि मुसलमान के एक हाथ में कुरान हो एक हाथ में कंप्यूटर हो. कांग्रेस ने मुसलमानों को कुली कबाड़ी बनाने के सिवा कुछ नहीं किया है. उन्होंने दाऊद इब्राहिम बनाया, हमने एपीजे अब्दुल कलाम बनाएं, इतना अंतर है. भाजपा राष्ट्र हित की बात करने वाले हैं, कांग्रेस ने सिर्फ परिवार और तुष्टीकरण की राजनीति की है. मुसलमानों की हालत आज दलित से भी खराब करने के लिए जिम्मेदार कांग्रेस है. कांग्रेस ने जितना मुसलमानों का नुकसान किया है, दुनिया में किसी ने नहीं किया. आज कांग्रेस की ये हालत है कि मुसलमान कांग्रेस से दूर होते जा रहे हैं. यूपी, बिहार और बंगाल में मुसलमान इनके साथ नहीं है. मुसलमानों को कांग्रेस बिरयानी का तेजपत्ता समझती है. बिरयानी बनाते समय तेजपत्ता डाला जाता लेकिन खाते समय उसे निकाल कर फेंक दिया जाता है, यह काम कांग्रेस ने किया है.
सवाल : आपका कहना कि कांग्रेस ने 70 साल मुसलमानों के लिए काम नहीं किया. इसके पहले भी अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी क्या उस दौरान मुसलमानों के लिए काम क्यों नहीं किए गए ?
जवाब : मुरली मनोहर जोशी मानव संसाधन मंत्री थे. मदरसों का आधुनिकीकरण 70 साल में भारतीय जनता पार्टी शासन में हुआ. मदरसों के शिक्षकों को वेतन दे रहे हैं. ऐसा भाजपा के शासनकाल में हुआ. ऐसी कई योजना गिना सकते हैं. भारत-पाकिस्तान की यात्रा को लेकर लाहौर बस योजना प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने चालू की थी.
सवाल : उस दौरान तो भाजपा के द्वारा इस तरह का अभियान नहीं चलाया गया आज अचानक ऐसी क्या स्थिति बनी कि मोदी मित्र अभियान चला रहे ?
जवाब : भाजपा लगातार मुसलमानों के लिए काम कर रही थी. लेकिन कांग्रेस ने जो नफरत फैलाई, उस कारण से हमारे ऊपर यह लोग यकीन नहीं कर रहे थे. पिछले 9 साल के शासन में मुसलमानों को यकीन हो चुका कि हमारा कोई सच्चा हितैषी है तो वह भाजपा है. कांग्रेस में सिर्फ 70 साल नफरत फैलाया और तुष्टिकरण की राजनीति की है. देश को तोड़ने का काम कांग्रेस ने किया है. इसके अलावा कुछ नहीं किया.