रायपुर: एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी के 15 अगस्त के अवसर पर लाल किले से दिए गए भाषण पर पलटवार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद और तुष्टीकरण वाले बयान पर सीएम बघेल ने भाजपा को पहले खुद के भीतर से परिवारवाद खत्म करने की नसीहत दी. मणिपुर को लेकर कहा कि भाजपा का हिंसा फैलाने वाला चेहरा बेनकाब हो चुका है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इशारों ही इशारों में भाजपा की हार का दावा किया.
'पहले खुद की पार्टी से तो खत्म कर लें परिवारवाद':सीएम बघेल ने परिवारवाद को लेकर भाजपा पर ताबड़तोड़ वार किए. भाजपा में ऊपर से लेकर नीचे तक परिवारवाद का उदाहरण दे डाला. इतना ही नहीं पीएम मोदी को पहले भाजपा के भीतर से परिवादवाद खत्म करने की नसीहत भी दी. सीएम बघेल ने कहा कि, "यह प्रधानमंत्री ने कहा है तो मैं समझता हूं कि यह उचित नहीं है. अगर वह परिवारवाद कहते हैं तो अपने पार्टी में जो परिवारवाद हो रहा है, पहले उसे हटाना चाहिए."
आज स्वतंत्रता दिवस है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री से यह उम्मीद नहीं थी. जितने भी राजनीतिक लोग उनके दल में हैं, जो परिवारवाद से आते हैं, चाहे वह सिंधिया की बात हो, जतिन प्रसाद की बात हो चाहे राजनाथ सिंह के पुत्र, अमित शाह के बेटे, चाहे रमन सिंह के बेटे हों, उनको पहले हटा दें. उनको कोई जिम्मेदारी नहीं देना चाहिए. पहले वह अपने घर की सफाई कर लें. 15 अगस्त का दिन राजनीतिक करने का नहीं था. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
मोदी के झंडा फहराने को लेकर सीएम ने कही ये बात:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले साल फिर 15 अगस्त के दिन लाल किले पर झंडा फहराने के बयान पर भी सीएम ने तंज किया. इशारों ही इशारों में सीएम बघेल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है. सीएम बघेल ने कहा, "अच्छी बात है. अशोक रोड पर जो भाजपा का कार्यालय है, वहां से वह अगले साल झंडा फहराएंगे." पीएम ने अपने भाषण में दो बार मणिपुर का जिक्र किया. इस पर भी सीएम बघेल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला.