दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raipur minor girl suicide case: दुबई से ब्वॉयफ्रेंड ने तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी, तो लड़की ने रायपुर में की खुदकुशी ! - Girl commits suicide on threats from Dubai

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9वीं की छात्रा ने एक दिन पहले खुदकुशी की थी. इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग छात्रा को दुबई से धमकी मिली थी. इसलिए उसने आत्महत्या करने जैसा घातक कदम उठाया. Girl commits suicide on threats of boyfriend

minor girl student received threats from Dubai
रायपुर नाबालिग लड़की की खुदकुशी का मामला

By

Published : Feb 28, 2023, 6:27 PM IST


रायपुर:रायपुर पुलिस को जांच में पता चला है कि 16 वर्षीय छात्रा दुबई के लड़के से इंस्टाग्राम में चैटिंग करती थी. लड़के से छात्रा की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद लड़के ने छात्रा की तस्वीर वायरल करने की धमकी दी. जिससे नाबालिग लड़की डरी हुई थी. इसके बाद पिछले दिन ही छात्रा ने सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाया.

यह भी पढ़ें:school girl committed suicide: रायपुर में स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी, अस्पताल में तोड़ा दम


क्या है दुबई से धमकी का पूरा मामला:यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द इलाके का है. जहां सोमवार को 9वीं की छात्रा ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया. छात्रा को गंभीर हालत में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. जहां छात्रा ने दम तोड़ दिया था. छात्रा मूल रूप से जगदलपुर की रहने वाली है, जो रायपुर में अपने बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. घटना वाले दिन रोज की तरह छात्रा के फूफा ने उसे स्कूल छोड़ा था. लेकिन छात्रा ने सुसाइड कर लिया. जिस वक्त लड़की सुसाइड कर रही थी. उस दौरान लोगों ने उसे आवाज लगाकर रोकने की कोशिश भी की, लेकिन छात्रा नहीं मानी और सुसाइड कर लिया.

यह भी पढ़ें:रायपुर में पति पत्नी ने की खुदकुशी, 7 साल पहले की थी लव मैरिज


सुसाइड से पहले हुआ था विवाद: पुलिस सूत्रों के मुताबिक "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुबई के लड़के के साथ छात्रा इंस्टाग्राम में चैटिंग करती थी. लड़का यूपी का रहने वाला है. जो दुबई में काम करता है. कुछ समय से छात्रा और युवक के बीच इंस्टाग्राम में चैट जारी था. सुसाइड से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें युवक ने छात्रा को उसकी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी. उसके बाद उसने डरकर बोरियाखुर्द में सुसाइड जैसा कदम उठाया." हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन पुलिस सूत्र दावा कर रहे हैं कि बच्ची की सुसाइड की वजह दुबई के लड़के से मिली धमकी ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details