रायपुर में दूल्हा दुल्हन मर्डर मिस्ट्री रायपुर: दुल्हन के परिजनों का आरोप है कि दूल्हा पक्ष के लोग जानबूझकर इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस अगर चाहे तो 4 घंटे के भीतर खुलासा हो सकता है. दूल्हे के परिजनों पर किसी तरह की आंच ना आए इसलिए दूल्हे की बहन कुछ और बोल रही है. परिजनों ने यह सवाल भी उठाया है कि ''अब तक दूल्हा और दुल्हन के व्हाट्स एप और कॉल डिटेल्स क्यों नहीं निकाले? दूल्हे के परिवार वालों ने साजिश के तहत इस हत्या को करवाया है.''
टिकरापारा पुलिस का बयान: टिकरापारा पुलिस का कहना है कि ''परिजनों से आवेदन मिला है. हमें नारको टेस्ट कराने में कोई दिक्कत नहीं है. अब तक दूल्हा और दुल्हन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं मिल पाई है, जिसके कारण आगे की जांच और कार्रवाई रुकी हुई है.''
कॉल डिटेल रिपोर्ट से लगाया जा रहा पता: टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया का कहना है कि "दोनों पक्षों के बयान और पूछताछ पूरी कर ली गई है. सीडीआर भी पुलिस को मिल चुकी है. हत्या की वारदात बंद कमरे में हुई है. ऐसे में दूल्हा दुल्हन में से किसने पहले किसको मारा, यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है. अबतक इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. पुलिस को नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलती तो अब तक इस हत्याकांड का खुलासा हो गया होता. नारको टेस्ट का आवेदन मिला है. मंजूरी मिलने पर नारको टेस्ट भी कराया जाएगा.''
cg crime files 2022: रायपुर में अपराध की घटनाएं कितनी बढ़ी, जानिए इस साल के क्राइम का ग्राफ
क्या है पूरा मामला: दरअसल 19 फरवरी को राजा तालाब की रहने वाली युवती कहकशा बानो के साथ असलम का निकाह हुआ. 21 फरवरी को रिसेप्शन के ठीक पहले दूल्हा और दुल्हन की लाश एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में पुलिस को मिली. यह बात भी सामने आई थी कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था. दोनों परिवारों के राजी होने के बाद शादी हुई थी