दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Raipur Congress plenary session: राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी के बयान के बाद सियासत गर्म, भाजपा ने दागे सात सवाल

कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन रायपुर में हो गया. इस अधिवेशन में राहुल गांधी ने राष्ट्रहित की बात करते हुए चीन और आरएसएस को लेकर भाषण दिया. साथ ही देशभक्ति की भी बात उन्होंने अपने भाषण में कही है. जिसके बाद भाजपा ने अब राहुल गांधी को लेकर हमला बोला है. BJP State President Arun Sao

राहुल गांधी के बयान के बाद सियासत गर्म
राहुल गांधी के बयान के बाद सियासत गर्म

By

Published : Feb 26, 2023, 9:43 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 11:30 PM IST

चीनी डेलीगेट्स के साथ राहुल गांधी की तस्वीर

रायपुर:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी से 7 सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि "राहुल गांधी देश भक्ति, चीन से युद्ध, कश्मीर में झंडा फहराना, राष्ट्रभक्ति जैसी बातें कर रहे हैं. ऐसे में देश की जनता उनसे जानना चाहती है. राहल गांधी इन 7 सवालों का जवाब दें और हाथ जोड़कर देश की जनता से माफी मांगें.

चीनी नेताओं के साथ राहुल गांधी
भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फोटो किया जारी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस रीलिज जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और चीन के साथ मुलाकात की एक तस्वीर जारी की है. साथ ही राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कुछ सवाल भी पूछे हैं. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने चीन से लेकर कश्मीर तक और सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान किए गया बयानबाजी को लेकर भी सवाल दागे हैं. उन्होने राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए भी कहा है. आइये जानते हैं वो 7 सवाल, जो भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी से पूछे हैं. भाजपा ने पूछे ये सात सवाल
  1. चीन से युद्ध की बात करने वाले राहुल गांधी यह बताएं कि, क्या उनकी पार्टी अब घोषित रूप से चीन की सत्ताधारी पार्टी के साथ किया एमओयू खत्म करेगी? क्या उस भारतद्रोही समझौते के लिए हाथ जोड़कर भारत से माफी मांगेगी कांग्रेस?
  2. राहुल गांधी चीनी राजनयिकों से अंधेरी रात में मिलने क्यों गए थे, और पहले इस मामले में झूठ क्यों बोला कि वह नहीं मिले थे?
  3. राष्ट्रभक्ति की बात करने वाले राहुल गांधी बताएं कि, उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा था कि जब देश में कांग्रेस सत्ता में थी और आतंकवादियों ने हमला कर देश के निर्दोष लोगों की जान ली थी. तब कांग्रेस ने जैसी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी नहीं की थी. आतंकवादियों के प्रति ऐसा रहम क्यों?
  4. कश्मीर में झंडा फहराने को उपलब्धि बताने वाले राहुल गांधी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से धारा 370 और 35 A हटाए जाने के पहले कितनी बार कश्मीर में जाकर भारतीय झंडा फहरा कर आए हैं?
  5. क्या कांग्रेस अब भी अपने स्टैंड पर क़ायम है कि, वह कश्मीर में धारा 370 को फिर से प्रभावी बनाएगी, जैसा कि उसने घोषणा पत्र में वादा किया था?
  6. सेना की बात करने वाले राहुल गांधी बताएं कि, सेना को मजबूत करने वाली राफेल डील को झूठ बोलकर क्यों रद्द करवाना चाहते थे?
  7. क्या एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने पर कांग्रेस माफी मांगेगी? ‘उस स्ट्राइक में पाकिस्तानी सैनिक नहीं मरे, ऐसा असभ्य बयान देने वाले मुख्यमंत्री बघेल को राहुल गांधी कांग्रेस से बर्खास्त करने का साहस दिखायेंगे?
Last Updated : Feb 26, 2023, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details