देहरादून: जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. वर्तमान स्थिति यह है कि जोशीमठ शहर के 849 मकानों में दरारें पड़ चुकी हैं. करीब 167 मकान ऐसे हैं, जो अब रहने के लायक नहीं हैं. यानी, इन मकानों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. जोशीमठ शहर में लगातार बढ़ रहे भू-धंसाव की घटना के असल वजह को जानने के लिए वैज्ञानिकों की टीम लगातार सर्वे का काम कर रही है. वैज्ञानिकों के अनुसार साल 2021 में रैणी क्षेत्र में आई आपदा की वजह से भी जोशीमठ शहर में भू-धंसाव की घटना को बल मिला है.
जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव (joshimath landslide) की घटना को लेकर राज्य सरकार और वैज्ञानिक चिंतित नजर आ रहे हैं. वर्तमान समय में तमाम संस्थानों के वैज्ञानिक सर्वे का काम कर रहे हैं. जिससे भू-धंसाव की असली वजह को जाना जा सके. सरकार वर्तमान समय में प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किए जाने पर जोर दे रही है.
लेकिन जोशीमठ शहर के भविष्य को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. बहरहाल, जोशीमठ में हो रहे भूधसाव के वजह को लेकर तमाम सवाल उठ चुके हैं, जिसमें मुख्य रूप से एनटीपीसी टनल समेत जोशीमठ में हुए विकास कार्यों के साथ ड्रेनेज सिस्टम का दुरुस्त न होना रहा है, लेकिन अभी तक भू-धंसाव के असली वजह क्या है, इसकी साइंटिफिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.
पढे़ं-Joshimath Sinking: जोशीमठ में लगे 'NTPC Go Back' के पोस्टर
ऋषिगंगा की बाढ़ ने जोशीमठ क्षेत्र को किया था हिट:वाडिया से रिटायर्ड हिमनद वैज्ञानिक डॉ डीपी डोभाल ने बताया जोशीमठ में भू-धंसाव होने के कई कारण हैं. डेमोग्राफिक स्थितियों के चलते पहले भी भू-धंसाव हो रहा था, लेकिन तब ये उतनी अधिक नहीं था. साल 2021 में ऋषिगंगा की बाढ़ ने जोशीमठ शहर की नीचे से काफी अधिक हिट किया था. जिसके चलते इस शहर से सर्फेस में हलचल बढ़ गई. साथ ही इस आपदा ने इस क्षेत्र को और अधिक मोबलाइज्ड कर दिया. जिसके चलते जहां भार ज्यादा है, वहां धंसाव होता जा रहा है.
रैणी आपदा के कारण प्रेशर झेलने की क्षमता हुई कम: वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक कालाचंद साईं ने बताया किसी भी आपदा के लिए बहुत सारे फैक्टर एक साथ काम करते हैं. जिसमें नेचुरल फैक्टर, मानवजनित फैक्टर और क्लाइमेट इंड्यूस शामिल हैं. लिहाजा, जोशीमठ के नॉर्थ में जो अलकनंदा नदी है, उससे भी जोशीमठ को असर पड़ा है. दरअसल, साल 2021 में ऋषिगंगा में आई आपदा की वजह से अलकनंदा नदी के दोनों तरफ कटाव हुआ. साथ ही रैणी आपदा से कई फैक्टर इफेक्ट हुए जिसके चलते जोशीमठ क्षेत्र का स्ट्रेंथ घट गई. लिहाजा अभी तक जोशीमठ क्षेत्र जो प्रेशर झेल रहा था. अब उस क्षेत्र के प्रेशर झेलने की क्षमता और अधिक घट गई है. इसके वजह से भू-धंसाव जैसी घटना देखने को मिल रही है.