दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड के गिरिडीह जिले में बारिश ने मचाई तबाही, तीन की मौत - Giridih district of Jharkhand

झारखंड के गिरिडीह जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बहुत तबाही मचाई है और इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है.

Jharkhand
Jharkhand

By

Published : Oct 2, 2021, 1:35 AM IST

गिरिडीह :झारखंड के गिरिडीह जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बहुत तबाही मचाई है. पीरटांड़ थाना के बांध पंचायत के केंदुआडीह गांव में बीती देर रात मकान धंसने से पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि सरिया थाना क्षेत्र में नदी की तेज धारा में बह जाने से पूरन महतो नाम के व्यक्ति की मौत हो गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात को रूपलाल मांझी (65) एवं शनिमुनि देवी (62) अपने मकान में सो रहे थे उसी दौरान देर रात को तेज बारिश के कारण उनका मकान धंस गया. बगल के घर में सो रहे मांझी के पुत्र बिशु सोरेन समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने दंपती को मलबे से बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. ग्राम पंचायत प्रधान हेमलता देवी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई थी लेकिन प्रशासन के लोग मौके पर देर से पहुंचे.

यह भी पढ़ें-चीन से तनातनी के बीच पूर्वी लद्दाख पहुंचे आर्मी चीफ, तैयारियों की लिया जायजा

दूसरी ओर सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पैसरा पंचायत के गरमुंडो खुर्द निवासी पूरन महतो (55) की मौत बरसाती नदी के तेज जल प्रवाह में बीती शाम बहने से हो गई. उसका शव ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बरामद किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले में भारी बारिश से कई कच्चे मकान भी गिर गए हैं जिससे अनेक लोग बेघर हो गए. कई स्थानों पर पुल और सड़क मार्ग को भी क्षति पहुंची है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details