दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु पुलिस के सशस्त्र रिजर्व बल कार्यालय में घुसा बारिश का पानी, 500 हथियार डूबे - बेंगलुरु पुलिस के सशस्त्र रिजर्व बल कार्यालय

कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में सोमवार को हुई घमासान बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यहां कर्नाटक पुलिस के सशस्त्र रिजर्व बल कार्यालय की दीवार भी बारिश के चलते गिर गई. बारिश का पानी कार्यालय के शस्त्रागार में घुस गया, जिससे यहां रखे सारे हथियार पानी में डूब गए. Rain in Karnataka, Rain Water in Police Station.

weapons wet in the rain
बारिश में हथियार भीगे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 10:56 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में सोमवार रात भर भारी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. उल्लाल में हाल ही में निर्मित पुलिस सशस्त्र रिजर्व बल कार्यालय की दीवार इस बारिश के चलते ढह गई. बारिश का पानी कार्यालय में अंदर तक घुस गया, जिसमें सारे हथियार पूरी तरह से भीग गए. बारिश का पानी बेंगलुरु पश्चिम डिवीजन में शहर के सशस्त्र रिजर्व के शस्त्रागार में घुस गया.

यहां शस्त्रागार में मौजूद एसएलआर राइफल, एके-47, 9 एमएम पिस्टल और पंप एक्शन गन समेत 500 से ज्यादा हथियार क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस कर्मियों ने पानी में तैरते हथियारों को हटाया. बंदूकों में पानी और गंदगी घुस गई है. बंदूकों को साफ करने वाले सशस्त्र रिजर्व कर्मियों ने उन्हें सूखाया. लाखों रुपये के हथियार क्षतिग्रस्त हो गये.

पुलिस कर्मियों का कहना है कि खराब कारीगरी के कारण दीवार गिरी है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. डीसीपी ने कहा कि डीसीपी के. वैदेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन में शस्त्रागार के पास स्थित कर्नाटक राज्य चमड़ा उद्योग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी. पुलिस शस्त्रागार के निकट कर्नाटक राज्य चमड़ा उद्योग प्रशिक्षण केंद्र है.

प्रशिक्षण केंद्र लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है. राजकीय चर्म उद्योग प्रशिक्षण केन्द्र का घटिया निर्माण कार्य एवं भवन का निर्माण वैज्ञानिक ढंग से नहीं किया गया. उस भवन में वर्षा जल के बहाव के लिए उचित उपाय न होने के कारण बारिश का पानी शस्त्रागार में भर गया और दीवार ढह गई. बारिश के कारण कमरे में रखे बंदूक-पिस्तौल समेत 500 से ज्यादा हथियार भीग गये. इस संबंध में लोगों के खिलाफ ज्ञानभारती थाने में शिकायत दर्ज करायी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details