दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात 'आसनी' के कारण अंडमान के कुछ हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं - अंडमान के कुछ हिस्सों में चक्रवात आसनी का प्रभाव

चक्रवात 'आसनी' (cyclone 'Asani') के प्रभाव से आज (रविवार को) बारिश और तेज हवाओं के कारण अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

Rain, strong winds in some parts of Andaman due to cyclone 'Asani'
चक्रवात आसनी के कारण अंडमान के कुछ हिस्सों में बारिश तेज हवाएं

By

Published : Mar 20, 2022, 12:35 PM IST

पोर्ट ब्लेयर:चक्रवात 'आसनी' (cyclone 'Asani') के प्रभाव से आज (रविवार को) बारिश और तेज हवाओं के कारण अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साल के पहले चक्रवाती तूफान के तेजी से द्वीप समूह की तरफ बढ़ने के मद्देनजर अंतर-द्वीपीय जहाज सेवाओं को रोक दिया गया है और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, एहतियात के तौर पर द्वीप समूह के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के लगभग 100 कर्मियों को तैनात किया गया है और छह राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर और मध्य अंडमान में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं, लेकिन पोर्ट ब्लेयर में जनजीवन सामान्य रहा.

ये भी पढ़ें- होली पर नदी में नहाने के दौरान 10 लोगों की डूबने से मौत, दो अन्य लापता

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज (रविवार को) जारी एक ट्विटर पोस्ट में कहा, 'आज 20 मार्च 2022 को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना कल का कम दबाव वाला क्षेत्र न्यूनतम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया. अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक गहन न्यूनतम दबाव वाले क्षेत्र में बदलने की आशंका है.' मौसम विज्ञानियों के अनुसार, चक्रवाती तूफान के बांग्लादेश और म्यांमा के तटों की तरफ बढ़ने के भी आसार हैं.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details