हैदराबाद :बुधवार सुबह तेलंगाना में हुई भारी बारिश ने गर्मी से तो राहत दी मगर शहर के कई इलाकों को पानी में डुबो दिया. तेलंगाना के शहरी और अन्य हिस्सों में सड़कें नदी में तब्दील हो गई. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. कई इलाकों में लोग नाव लेकर पानी में निकल पड़े.
हैदराबाद के खैरताबाद, अमीरपेट, पंजागुट्टा, सिकंदराबाद, मारेदपल्ली, चिलकालगुडा, बोइनपल्ली, थिरुमलागिरी, अलवाल, बेगमपेट, सैदाबाद, चंपापेटा, सरूर नगर, कोट्टापेटा, एलबी नगर, दिलसुखनगर, नागोल, चैतन्यपुरीपुरी और वनस्थलीपुरम इलाकों में बहुत तेज बारिश हुई. इस कारण शिवरामपल्ली, युसुफगुडा, नारायणगुडा और हिमायतनगर में भारी बारिश हुई। मियापुर, राजेंद्रनगर, अट्टापुर और किस्मतपुर के आसपास की सड़कों पर पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार तेलंगाना के मंचेरियल जिले के लक्सेटिपेट में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई, इसके बाद जगतियाल जिले के धर्मपुरी में आठ सेंटीमीटर बारिश हुई.