दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई इलाकों में झमाझम बारिश, ओले भी गिरे - कई इलाकों में झमाझम बारिश

तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई स्थानों पर गुरुवार को हल्की से लेकर तेज बारिश हुई. वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. हालांकि लोगों को तेज धूप की वजह से गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है.

Heavy rains in many areas of Telangana and Maharashtra
तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई इलाकों में झमाझम बारिश

By

Published : Mar 16, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 6:31 PM IST

देखें वीडियो

हैदराबाद/मुंबई :तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई इलाकों में गुरुवार को धीमी से लेकर मूसलाधार बारिश हुई. वहीं कई जगहों पर ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. मौसम के दोपहर से ही अचानक बदल जाने और बादलों के छा जाने के बाद गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई.मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि पूरे तेलंगाना में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है. चक्रवात के प्रभाव के कारण 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हैदराबाद के साथ निजामाबाद, जगित्याला, राजन्नासिरीसिला, सिद्धिपेट, मुलुगु, यदाद्री भुवनगिरि, रंगारेड्डी, विकाराबाद मेडक और कामारेड्डी जिलों में यहां-वहां गरज और बिजली की बारिश होगी. हालांकि गाचीबोवली, यूसुफगुडा, सोमाजीगुडा, अमीरपेट, कुकटपल्ली, पंजागुट्टा, खैरताबाद, कटेदान, राजेंद्रनगर, हयातनगर और पेद्दाम्बरपेट में बारिश हुई.

बारिश की वजह से चारमीनार, चंद्रायनगुट्टा, बरकस, पुराणपुल, बहादुरपुरा, याकूतपुरा और फलकनुमा क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हुए. यहां कारोबारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. इसी प्रकार बेगमबाजार, कोठी, सुल्तानबाजार, आबिद, नामपल्ली, बशीरबाग, लिबर्टी, हिमायतनगर, हैदरगुडा, नारायणगुडा, लकड़ीकापूल और अन्य स्थानों पर मध्यम बारिश होने से कई इलाकों में जाम लग गया. वहीं बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

दूसरी तरफ विकाराबाद जिले के मारपल्ली में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई. जिले में जगह-जगह ओले गिरने से सड़क पर सफेद चादर बिछ गई. वहीं संगारेड्डी जिले में भी बारिश ने कहर बरपाया. यहां तेज हवा के कारण कुछ पेड़ और बिजली के खंभे जमीन पर गिर गए. इसी तरह जहीराबाद और कोहिर नियमावली में ओलावृष्टि हुई.

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश हुई - मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने बताया कि बारिश से राज्य में फसल को और अधिक नुकसान हो सकता है. महाराष्ट्र में बारिश उस वक्त हो रही है जब सप्ताह की शुरुआत में सीजन का सर्वाधिक तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में इन्फ्लूएंजा और वायरल संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

आईएमडी के मुताबिक, 'मध्य महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की खबर है. रायगढ़ में भी हल्की बारिश हुई है.' गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश के कारण खड़ी फसलों के बर्बाद होने से किसानों को बहुत नुकसान हुआ था. बृहन्मुंबई नगर निगम के मुताबिक, शहर में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और शाम या रात में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें - Mumbai Records Highest temperature : मुंबई में मार्च में दूसरी बार देश में सबसे अधिक तापमान दर्ज: आईएमडी

Last Updated : Mar 16, 2023, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details