नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिलाजुला मौसम रहने की संभावना है. दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. IMD के अनुसार, 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के आसपास और नजदीकी इलाकों में बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए प्रगति मैदान, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लालकिला, चांदनी चौक सहति नौ स्थानों के मौसम पर नजदीक से नजर रखी जा रही है. सम्मेलन के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री रहने का अनुमान है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के आसपास और नजदीकी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. आज यानी 7 सितंबर के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है. आर्द्रता का स्तर अधिकतम 70 से 80 और न्यूनतम 45 से 53 तक रह सकता है.