दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

G-20 Summit 2023: जी-20 समिट के दौरान 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान इलाके में बारिश का अनुमान, दिल्ली के तापमान में गिरावट के संकेत - जी 20 शिखर सम्मेलन मौसम

दिल्ली के प्रगति मैदान में 8 से 10 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है.

्

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिलाजुला मौसम रहने की संभावना है. दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. IMD के अनुसार, 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के आसपास और नजदीकी इलाकों में बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए प्रगति मैदान, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लालकिला, चांदनी चौक सहति नौ स्थानों के मौसम पर नजदीक से नजर रखी जा रही है. सम्मेलन के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री. जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री रहने का अनुमान है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के आसपास और नजदीकी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. आज यानी 7 सितंबर के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है. आर्द्रता का स्तर अधिकतम 70 से 80 और न्यूनतम 45 से 53 तक रह सकता है.

3 दिन मौसम बदलने का अनुमानः 8 और 9 सितंबर को भी कमोबेश इसी तरह का तापमान रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं 10 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री और ह्यूमिडिटी का स्तर अधिकतम 85 से 96 और न्यूनतम 50 से 60 तक दर्ज किया जा सकता है. IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आगामी 3-4 दिनों के दौरान मौसम का मिजाज बदला रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आगामी एक सप्ताह के दौरान गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, जी-20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: आसमान में रहेगा बादलों का डेरा, तापमान में आएगी आंशिक गिरावट

Last Updated : Sep 7, 2023, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details