पीएम ने छत्तीसगढ़ को देश का पावरहाउस बताया रायगढ़: रायगढ़ दौरे पर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है. भारी बारिश के बीच पीएम मोदी सभा स्थल पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. पीएम ने छत्तीसगढ़ को देश का पावरहाउस बताया और कहा कि यहां विकास होने से देश का विकास होगा.
"छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाना है": पीएम मोदी ने कहा कि" हमें मिलकर छत्तीसगढ़ और देश को आगे बढा़ना है. छत्तीसगढ़ देश के विकास के लिए पावर हाउस की तरह हैं. देश को उर्जा तभी मिलेगी. जब उसके पावर हाउस तेजी से काम करेंगे. हमने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम किया है. छत्तीसगढ़ में विकास के लिए हमने कई तरह की परियोजनओं की नींव रखी है. इससे पहले सात जुलाई 2023 को छत्तीसगढ़ को कई सौगातें दी थी. आज हमने रेल नेटवर्क के विकास के लिए काम किया है. आज नई रेल लाइन और रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है. इससे छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा होगी और लोगों को रोजगार मिलेगा. केंद्र सरकार के प्रयास से देश के पावर हाउस की तरह छत्तीसगढ़ काम कर रहा है. कम कीमत पर बिजली तैयार करने का प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है. आने वाले समय में देश में ऐसे प्रोजेक्ट की संख्या और बढ़ेगी. इसका फायदा छत्तीसगढ़ को मिलेगा"
अमृतकाल में देश के विकास के लिए काम करें: पीएम मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने अमृतकाल का जिक्र करते हुए कहा कि" हमें अमृतकाल के दौरान देश को आगे बढ़ाना है. विकास में देशवासियों की समान भागीदारी को बढ़ाना है. सूरजपुर में बंद पड़ी कोयला खदान को इको टूरिज्म की तरह विकसित किया जा रहा है. कोरबा में भी ऐसे पार्क को विकसित किया जा रहा है. इन सभी प्रयासों का सीधा लाभ इस क्षेत्र के जनजातीय समाज मिलेगा. हम जल जंगल जमीन की रक्षा करने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं. इस साल पूरी दुनिया मिलेट वर्ष मना रही है. जनजातीय परंपरा को बढ़ावा मिल रहा है. विश्व स्तर पर मिलेट की पहचान बन रही है. हमने सिकल सेल एनीमिया से जुड़े कार्ड का वितरण किया है. हम इस बीमारी को कंट्रोल कर सकते हैं. हमें.सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर आगे बढ़ना है."
पीएम ने छत्तीसगढ़ को दी 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात: पीएम दोपहर ढाई बजे के करीब रायगढ़ पहुंचने वाले थे. लेकिन तेज बारिश और आंधी की वजह से चार बजे के करीब रायगढ़ पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात प्रदेशवासियों को दी. कई रेलवे परियोजना और विकास कार्यों का पीएम ने ऐलान किया. राज्य में 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखी. इसके अलावा एक लाख सिकल सेल के परामर्श कार्ड का भी पीएम ने वितरण किया.
बारिश ने पीएम के दौरे में डाला खलल: रायगढ़ में मूसलाधार बारिश से पीएम के दौरे में रुकावट पैदा हुई. एक घंटे से ज्यादा की देरी पीएम के दौरे में हुई. इससे पहले पीएम ने एमपी के बीना में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां से उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. सनातन पर इंडिया गठबंधन की तरफ से उदयनिधि और अन्य नेताओं के बयान पर पीएम ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने एक के बाद एक कई हमले इंडिया गठबंधन पर किए. पीएम ने कहा कि "जिस सनातन ने देश को कई वर्षों से जोड़े रखा है. उसे ये समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि" सनातन को मिटाकर ये घमंडिया गठबंधन देश को एक बार फिर गुलामी की राह पर ले जाना चाहती है. फिर से देश को गुलामी में धकेलना ये लोग चाहते हैं"