दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिमला में गर्मी में सर्दी का अहसास, बारिश और बर्फबारी के बाद 15 डिग्री तक गिरा पारा - Minimum temperature in Shimla

हिमाचल में लगातार हुई बारिश (rain and snowfall in himachal) के बाद गर्मी में सर्दी का अहसास हो रहा है. मंगलवार को लगातार बारिश के बाद शिमला का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस (Minimum temperature in Shimla) तक पहुंच गया. जिसके चलते गर्मी में सर्दी का अहसास होने लगा. वीडियो देखिये और पूरी खबर पढ़ें

शिमला
शिमला

By

Published : May 25, 2022, 6:26 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीते 2 दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in himachal) के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ तो शिमला से लेकर धर्मशाला समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल गए.

शिमला में गर्मी में सर्दी का अहसास- लगातार बारिश के दौरान मंगलवार शिमला का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस (Minimum temperature in Shimla) तक पहुंच गया. इसी तरह किन्नौर मे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तो लाहौल-स्पीति में 0 डिग्री तक पहुंच गया. आलम ये था कि शिमला के रिज मैदान पर घूम रहे पर्यटकों को गर्मी में सर्दी का अहसास हो गया. पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग भी ऊनी कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकल पाए में नजर आए. कुछ लोग मई के महीने में भी आग सेकते नजर आए.

raw

पर्यटकों के चेहरे खिले- देश के कोने-कोने से पहुंचे पर्यटकों के लिए ये मौसम किसी तोहफे से कम नहीं था. खासकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान जैसे मैदानी इलाकों की गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं. पर्यटकों की मानें तो लगातार बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट हुई है. जिसके चलते ऊनी कपड़ों और सोते वक्त कंबल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. हिमाचल में बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज किसान और बागवानों के लिए भी किसी सौगात से कम नहीं है.

तापमान में गिरावट- मौसम विभाग की मानें तो बीते दो दिनों में हर जिले में बारिश हुई है. जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शिमला में 3 दिन पहले जो तापमान 30 के करीब पहुंच चुका था वो बारिश के बाद 21 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसी तरह ऊना जिले में 40 डिग्री तक पहुंचा तापमान 31 डिग्री तक पहुंच चुका है. लगभग हर जिले में तापमान में 7 से 10 डिग्री की गिरावट हुई है.

मौसम विभाग का अनुमान- मौसम विभाग की मानें (Himachal Weather Update) तो आने वाले एक हफ्ते तक मौसम खराब रहेगा. विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मौसम विभाग के निदेख सुरेंद्र पाल ने कहा कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं लेकिन मंगलवार की तरह लगातार बारिश नहीं होगी. धूप खिलने के बाद बुधवार को तापमान में फिर से बढ़ गया है. हालांकि मौसम साफ होने पर शिमला में तापमान 20 डिग्री को पार कर गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश का दौर, शिमला में झमाझम बरसात ने लोगों को घरों में किया 'कैद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details