कुल्लू/लाहौल:हिमाचल प्रदेश में आज मौसम विभाग ने बारिश,ओलावृ्ष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कुछ दिन और मौसम खराब बना रहेगा. आज राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर बरसात हो रही. वहीं, ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी ने मई महीने में एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और हिमपात के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कुछ देर पहले अटल टनल को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिय गया है.
लाहौल घाटी में बर्फबारी:जिला लाहौल स्पीति में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर जारी हो गया है. अटल टनल को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया. वहीं, इसके अलावा केलांग से शिंकुला सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
किसानों का काम प्रभावित: लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी के चलते अब एक बार फिर से कृषि कार्यों पर रोक लग गई है. हालांकि इन दिनों मौसम साफ होने के बाद किसानों ने कृषि कार्य शुरू कर दिया था. किसान अपने खेतों में आलू- मटर की फसल बीजने में व्यस्त थे, लेकिन एक बार फिर से हुई बर्फबारी के चलते कृषि कार्यों पर रोक लग रही है, जिससे अबकी बार किसानों का कृषि का कार्य प्रभावित हो सकता है.
बार-बार बदलता मौसम कर रहा परेशान:सितंबर माह के बाद यहां पर ठंड पड़ना शुरू हो जाती और बर्फबारी का दौर भी चालू हो जाता है. ऐसे में बार-बार बदलता मौसम लाहौल स्पीति के जीवन को प्रभावित कर रहा है. इसके अलावा अटल टनल के दोनों और भी बर्फबारी का दौर जारी है.