दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलर्ट: बिहार में बाढ़ जैसे हालात, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल - दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए

मौसम
मौसम

By

Published : Jun 19, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:27 PM IST

14:25 June 19

हरिद्वार में उफनती गंगा ने दिया खतरे का संकेत

हरिद्वार :पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके बाद उत्तर प्रदेश और हरिद्वार के गंगा के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट कर दिया गया है. प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए हुए है. साथ ही एडीएम और उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के आलाधिकारी भी पल-पल की खबर ले रहे हैं.

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते, जहां अलकनंदा नदी अपने रौद्र रूप में है, वहीं हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भी खतरे के निशान 294 मीटर से लगभग 30 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आपदा कंट्रोल रूम लखनऊ को सूचना दे दी है.

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ पर लगातार बारिश हो रही है, उसके कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर सुबह चार बजे से ही लगातार बढ़ता जा रहा था. खतरे के निशान 294 मीटर से जलस्तर 30 सेंटीमीटर ऊपर चला गया. उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए हरिद्वार जिले के तटवर्ती इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. इसकी सूचना लखनऊ के आपदा कंट्रोल रूम को भी दे दी गई है.

वहीं, मौके पर मौजूद हरिद्वार एडीएम केके मिश्र ने बताया कि स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर गंगा के तटीय क्षेत्रों से जुड़े इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं गंगा से जुड़े क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. साथ ही एडीएम ने बताया की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. फिलहाल जलस्तर स्थिर है, जो राहत की बात है.

12:15 June 19

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, पंपिंग सेट की मदद से पानी निकाला जा रहा है.

10:39 June 19

नेशनल हाईवे-58 भूस्खलन की वजह से बंद

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में ब्यासी के पास नेशनल हाईवे-58(ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे) भूस्खलन की वजह से बंद हो गया है.

10:18 June 19

मुरादाबाद में बारिश की वजह से कई जगह जलभराव

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगह जलभराव हुआ.

10:18 June 19

अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

07:41 June 19

दिल्ली में छाए बादल, गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान

मौसम विभाग (weather department) ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए (Partly cloudy weather in Delhi) रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.

07:40 June 19

मौसम विभाग ने दी चेतावनी, बिजली गिरने की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, 19 जून को यानी आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में मध्यम से गंभीर गरज के साथ लगातार बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी (Meteorological Department gave a warning) दी है कि बाहर रहनेवाले लोगों और जानवरों को नुकसान हो सकता है.

07:39 June 19

झारखंड का हाल

झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय (Monsoon fully active in Jharkhand) नजर आ रहा है. अगले कुछ दिन की बात करें तो इस दौरान रोज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. 20 जून तक हल्की से मध्यम दर्जे तक की बारिश हो सकती है. वहीं 21 जून को गरज के साथ बारिश की संभावना है.

07:32 June 19

बंगाल में अगले दो दिन बारिश के आसार

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (south west monsoon) और एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण (Due to the effect of cyclonic circulation) अगले दो दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो दक्षिण बंगाल में लगातार बारिश (Incessant rain in South Bengal) होने से अजॉय, दाराकेश्वर, ब्राह्मणी, शिलावती, सुवर्णरेखा और कंगसावती सहित कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका बढ़ गई है.

07:05 June 19

मौसम का हाल लाइव अपडेट

भारी बारिश के चलते सड़कें पानी-पानी

देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. वहीं महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में बारिश के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है. बिहार, बंगाल में अभी से बाढ़ सी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जानकारी के मुताबिक इलाके के कई नदियां उफान पर हैं. 

बात करेंराजस्थान की तो यहां के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में आंधियों के दौर के बाद बीते शुक्रवार दोपहर में हुई भारी बारिश के चलते सड़कें पानी-पानी हो गई. कहीं वाहन पानी में बहते नजर आये तो कहीं बारिश के पानी से उमड़ते सैलाब के कारण सड़कें धंस गई.

गर्मी की वजह से (Rajasthan Weather Today) कई दिनों से पारा बढ़ा हुआ था. शुक्रवार सुबह से ही उमस के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक चली भारी बारिश की वजह से शहर की गलियों और बाजारों की सड़कें लबालब नजर आईं. 

इस दौरान वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीण लाधु सिंह बताते हैं कि पिछले कई दिनों से गर्मी की वजह से आमजन काफी परेशान थे. आज जमकर हुई बारिश की वजह से जहां गर्मी से राहत मिली है.

मौसम आगे भी बदलेगा रंग
प्रदेश में मानसून के आगमन का समय जुलाई का प्रथम सप्ताह माना जाता है. ऐसे में मौसम ने पहले ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में आगे आने वाले कुछ दिनों में आंधी के साथ बरसात होने की संभावना है. आने वाले कुछ दिनों में प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, दौसा, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, चित्तौड़ सहित आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details