दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 10, 2023, 2:25 PM IST

ETV Bharat / bharat

Jaishankar In US : रायमोंडो ने सीतारमण, जयशंकर अन्य नेताओं के साथ साझा हितों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा की

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने डोभाल के साथ अपनी बैठक में अमेरिका-भारत के वाणिज्यिक संबंधों तथा 'दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के बीच संबंधों को गहरा करने के अवसरों' पर चर्चा की.

Jaishankar In US
विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो बातचीत करते हुए.

वाशिंगटन :अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित भारत सरकार के शीर्ष नेताओं के साथ अपनी बैठकों में भारत-प्रशांत क्षेत्र समेत साझा हितों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर चर्चा की. वाणिज्य विभाग के अनुसार, रायमोंडो ने डोभाल के साथ अपनी बैठक में अमेरिका-भारत के वाणिज्यिक संबंधों तथा 'दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के बीच संबंधों को गहरा करने के अवसरों' पर चर्चा की.

पढ़ें : Jaishankar Draws Cricket Analogy : कप्तान मोदी अपने गेंदबाजों को निश्चित स्वतंत्रता देते हैं: जयशंकर

जीना 'इंडिया - यूएस कमर्शियल डायलॉग' में हिस्सा लेने के लिए भारत आई हैं. वाणिज्य विभाग के अनुसार, 'उन्होंने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पर 'अमेरिका-भारत पहल' की उद्घाटन बैठक के महत्व पर सहमति व्यक्त की. इसके अलावा रायमोंडो ने आगामी 'अमेरिका-भारत सीईओ फोरम' और 'अमेरिका-भारत वाणिज्यिक संवाद' बैठक के बारे में भी बात की. यह कई क्षेत्रों में दोनों सरकारों और व्यापारिक समुदायों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगी. बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय नेताओं के साथ समृद्धि के लिए 'भारत-प्रशांत आर्थिक ढांचा' (आईपीईएफ) के अवसरों पर चर्चा की.

पढ़ें : India China Border Issue : सीमा मुद्दों को 'उचित स्थान' पर रखते हुए स्थिति सामान्य बनाने पर काम किया जाए: चीनी विदेश मंत्री

रायमोंडो ने कहा कि यह 'क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को मजबूत करने के साथ साथ व्यक्तिगत एंव सामूहिक आर्थिक प्रतिस्पर्धा' को बढ़ाएगा. रायमोंडो ने जयशंकर के साथ अपनी बैठक में, अमेरिका-भारत संबंधों और आगे के आर्थिक सहयोग पर चर्चा की. उन्होंने बाइडेन प्रशासन और विभाग के लिए अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों के महत्व को रेखांकित किया. इसमें 'अमेरिका-भारत सीईओ फोरम' (सीईओ फोरम) और 'अमेरिका-भारत वाणिज्यिक संवाद' के जरिये चल रहे सहयोग और निकट वाणिज्यिक संबंधों की संभावना शामिल है.

पढ़ें : G20 Foreign Ministers Meeting : जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक में संयुक्त विज्ञप्ति जारी करने पर सहमति नहीं बनी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details