बेंगलुरु : कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के कर्मचारी अपनी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हड़ताल के मद्देनजर राज्य सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बृहस्पतिवार से विशेष ट्रेनें शुरू कर दीं.
कर्नाटक के मुख्य सचिव के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने राज्य में विभिन्न गंतव्यों के लिए बृहस्पतिवार से 14 अप्रैल तक विशेष ट्रेनें चलाने की अनुमति दी है. दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने बृहस्पतिवार को हुबली से यशवंतपुर के लिए 16 डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. शुक्रवार और शनिवार को नौ-नौ विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
पढ़ें -अवमानना मामले में जिलाधिकारी की जुर्माने के बदले समाज सेवा की पेशकश मंजूर
राज्य में शुक्रवार को यशवंतपुर से बीजापुर, यशवंतपुर से बेलगावी, मैसूरु से बीदर, बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन से मैसूरु तथा मैसूरु से बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन, मैसूरु से यशवंतपुर तथा यशवंतपुर से मैसूरु, यशवंतपुर से शिवमोगा और यशवंतपुर से कारवाड़ के बीच नौ ट्रेनें चलाई जाएंगी.
वहीं, शनिवार को यशवंतपुर से बेलगावी, बीदर से मैसूरु, यशवंतपुर से बीदर, बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन से मैसूरु तथा मैसूरु से बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन, मैसूरु से यशवंतपुर तथा यशवंतपुर से मैसूरु, शिवमोगा से बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन और कारवाड़ से यशवंतपुर के बीच नौ ट्रेनें चलाई जाएंगी.