लखनऊ : अगले माह के दूसरे सप्ताह में दीपावली का त्यौहार है. इस पर्व के मौके पर दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने घर पर त्यौहार मनाने के लिए आते हैं. ऐसे में ट्रेनों (Railway News) में सीटों को लेकर काफी मारामारी होती है. अभी से दीपावली पर्व को लेकर ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस बार अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (festival special train on Diwali) संचालित करने का निर्णय लिया है. चंडीगढ़, फिरोजपुर और बठिंडा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. नियमित ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को इन त्यौहार स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म सीटें मिल सकेंगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'ट्रेन 04518 चंडीगढ़–गोरखपुर स्पेशल दो से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को रात 11:15 बजे चंडीगढ़ से चलेगी. शुक्रवार सुबह यह ट्रेन 11:35 बजे लखनऊ होते हुए गोरखपुर शाम 6:20 बजे पहुंचेगी. 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल तीन नवंबर से एक दिसंबर तक हर शुक्रवार रात 10:05 बजे गोरखपुर से चलकर रात तीन बजे लखनऊ होते हुए शनिवार दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन में एसी सेकेंड की दो, एसी फर्स्ट और सेकेंड की एक सहबोगी, एसी थर्ड, स्लीपर और जनरल की छह-छह बोगियां होंगी. ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा -वाराणसी स्पेशल पांच से 29 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को रात 8:55 बजे बठिंडा से चलेगी.