दिल्ली

delhi

Railway News : दीपावली पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यात्रियों को घर जाने में मिलेगी सहूलियत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Oct 11, 2023, 12:08 PM IST

रेल प्रशासन ने अगले माह दीपावली के त्यौहार को लेकर तैयारियां (Railway News) शुरू कर दी हैं. दीपावली पर्व को लेकर ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (festival special train on Diwali) संचालित करने का निर्णय लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : अगले माह के दूसरे सप्ताह में दीपावली का त्यौहार है. इस पर्व के मौके पर दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने घर पर त्यौहार मनाने के लिए आते हैं. ऐसे में ट्रेनों (Railway News) में सीटों को लेकर काफी मारामारी होती है. अभी से दीपावली पर्व को लेकर ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इस बार अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (festival special train on Diwali) संचालित करने का निर्णय लिया है. चंडीगढ़, फिरोजपुर और बठिंडा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. नियमित ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को इन त्यौहार स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म सीटें मिल सकेंगी.

फाइल फोटो



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'ट्रेन 04518 चंडीगढ़–गोरखपुर स्पेशल दो से 30 नवंबर तक हर गुरुवार को रात 11:15 बजे चंडीगढ़ से चलेगी. शुक्रवार सुबह यह ट्रेन 11:35 बजे लखनऊ होते हुए गोरखपुर शाम 6:20 बजे पहुंचेगी. 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल तीन नवंबर से एक दिसंबर तक हर शुक्रवार रात 10:05 बजे गोरखपुर से चलकर रात तीन बजे लखनऊ होते हुए शनिवार दोपहर 2:10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन में एसी सेकेंड की दो, एसी फर्स्ट और सेकेंड की एक सहबोगी, एसी थर्ड, स्लीपर और जनरल की छह-छह बोगियां होंगी. ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा -वाराणसी स्पेशल पांच से 29 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को रात 8:55 बजे बठिंडा से चलेगी.

दीपावली पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

ये ट्रेन अगले दिन सुबह 11:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 5:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 04529 वाराणसी- बठिंडा स्पेशल ट्रेन छह से 30 नवंबर तक हर सोमवार व गुरुवार को रात 8:40 बजे चलकर रात 1:40 बजे लखनऊ होते हुए रात अगले दिन शाम 7:10 बजे बठिंडा पहुंचेगी. ट्रेन में एसी थर्ड का एक, स्लीपर 12 और जनरल श्रेणी के नौ कोच लगाए जाएंगे. फिरोजपुर के लिए भी रेलवे विशेष ट्रेन नंबर चलाएगा. 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक यह ट्रेन फिरोजपुर से हर बुधवार दोपहर 1:25 बजे चलकर गुरुवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम पांच बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 04677 स्पेशल ट्रेन पटना से 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हर गुरुवार शाम 6:45 बजे चलकर शुक्रवार सुबह 5:30 बजे लखनऊ होते हुए रात 10:40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में सेकंड और थर्ड एसी का एक-एक, स्लीपर के 17 और जनरल श्रेणी के तीन कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Railway News : लखनऊ में आकार ले रहा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, जानिए खासियत

यह भी पढ़ें : Ayodhya में राम भक्तों को नहीं होगी समस्या, 5 रेलवे ओवरब्रिज और 70 एकड़ में पार्किंग की जमीन चिन्हित

Last Updated : Oct 11, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details