दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे में 35281 युवाओं को मिलेगी नौकरी

रेलवे मार्च 2023 तक 35 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराएगा. यह जानकारी रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (आईएंडपी) अमिताभ शर्मा (Amitabh Sharma) ने दी.

Amitabh Sharma
अमिताभ शर्मा

By

Published : Nov 17, 2022, 9:32 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 9:39 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे 35 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मुहैया कराएगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (आईएंडपी) अमिताभ शर्मा (Amitabh Sharma) ने बताया कि रेलवे के द्वारा मार्च 2023 तक रेलवे 35,281 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को नौकरी देने जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सभी नियुक्तियां सीईएन 2019 के तहत की जाएंगी. सभी स्तरों के लिए अलग-अलग परीक्षा परिणाम निकाले जाएंगे.

बता दें कि रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने और नौकरी मुहैया कराने की समयसीमा पहली बार तय की है. यह कदम उन एक लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्होंने विभिन्न चरणों में परीक्षाएं दी हैं और परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. चार साल के बाद 35,281 रिक्तियों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC परीक्षा 2022 विभिन्न रेलवे जोन और भारतीय रेल की उत्पादन इकाइयों में आयोजित की गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि स्तर छह में 7,124 उम्मीदवारों के परिणाम सितंबर में घोषित किए गए थे. उनकी मेडिकल जांच और दस्तावेजों के सत्यापन का काम किया जा रहा है. 21 आरआरबी में से 17 ने पहले ही अपने अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं, जबकि बाकी जल्द ही अपने नतीजे घोषित करेंगे. रेलवे की समयसीमा के मुताबिक, लेवल 5 का परिणाम नवंबर के तीसरे हफ्ते तक आ जाएगा. वहीं, दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक उनके दस्तावेज़ों के सत्यापन और चिकित्सकीय जांच का काम पूरा हो जाएगा. जनवरी के तीसरे हफ्ते तक इन्हें नौकरी के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - पंजाब में 20 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, देखें किस विभाग में कितने पद

Last Updated : Nov 17, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details