नई दिल्ली : रेलवे 35 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मुहैया कराएगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (आईएंडपी) अमिताभ शर्मा (Amitabh Sharma) ने बताया कि रेलवे के द्वारा मार्च 2023 तक रेलवे 35,281 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को नौकरी देने जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये सभी नियुक्तियां सीईएन 2019 के तहत की जाएंगी. सभी स्तरों के लिए अलग-अलग परीक्षा परिणाम निकाले जाएंगे.
बता दें कि रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने और नौकरी मुहैया कराने की समयसीमा पहली बार तय की है. यह कदम उन एक लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आया है, जिन्होंने विभिन्न चरणों में परीक्षाएं दी हैं और परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. चार साल के बाद 35,281 रिक्तियों को भरने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC परीक्षा 2022 विभिन्न रेलवे जोन और भारतीय रेल की उत्पादन इकाइयों में आयोजित की गई थी.