दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत समेत इन ट्रेनों के किराये में कटौती करेगा रेलवे, 25 फीसदी तक मिलेगी छूट - Train AC Chair Car Rent

रेल बोर्ड ने अपने एक आदेश में कहा कि वंदे भारत और अनुभूति व विस्टाडोम बोगियों वाली ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में 25 फीसदी तक छूट की जाएगी. रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी. हालांकि, पहले से सीट बुक करा चुके पैसेंजर्स को किराया वापस नहीं लौटाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 4:52 PM IST

नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि वंदे भारत और अनुभूति तथा विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी. आदेश के मुताबिक, किराये में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये पर भी निर्भर करेगी. रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है.

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, "अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी." इसमें कहा गया है, "रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है. आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं. यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है." आदेश में यह भी कहा गया है कि पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है. इसमें कहा गया है कि किराये में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये को ध्यान में रखा जाएगा.

पढ़ें :तेलंगाना में 6100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

आदेश के अनुसार, "रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए. पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा." जिन ट्रेन में किसी खास श्रेणी में किराये में वृद्धि-कमी की व्यवस्था लागू होती है और यात्रियों की संख्या कम रहती है, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कवायद के रूप में इस योजना को शुरुआती दौर में वापस लिया जा सकता है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी.

Last Updated : Jul 8, 2023, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details