नई दिल्ली:दीपावली और छठ (Diwali and Chhath)के मौके पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए रेलवे हर साल यात्रियों के रिजर्वेशन (Reservation), अतिरिक्त रेलगाड़ियां (Extra Trains), सुरक्षा और सहूलियत जैसे तमाम पहलुओं पर काम करती है. इस साल भी यात्रियों की संभावित संख्या के हिसाब से त्योहारों के लिए एक विस्तृत प्लान बनाया गया है.
दिल्ली(Delhi) के मंडल रेल प्रबंधक(DRM)डिंपी गर्ग(Dimpy Garg)ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रेल अधिकारी दिल्ली के तमाम बड़े और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसी को लेकर इंतजाम भी किए गए हैं. इसमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहारके लिए खास इंतजाम किए जाने हैं.
अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था
डिंपी गर्ग ने प्लान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा सिस्टम में 109 ट्रिप्स का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें 78 रेलगाड़ियां ईस्ट बाउंड (East Bound) गाड़ियां है. कुछ गाड़ियां भीड़ के हिसाब से रहती हैं जिन्हें ऐन मौके पर चलाया जाता है. उनका कहना है कि फिलहाल रिजर्व गाड़ियां (Reserved Trains) ही चलाए जाने की प्लानिंग है. हालांकि, यात्रियों की सहूलियत के लिए हर ज़रूरी कदम उठाने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है.
मिनी कंट्रोल रूम होंगे तैयार
डिंपी गर्ग बताते हैं कि रेलवे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाएगी. इसमें ऑपरेटिंग, कमर्शियल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग और एसएनटी आदि विभागों के अधिकारियों के साथ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. मिनी कंट्रोल रूम में स्पेशल रेलगाड़ियों के साथ ही रेगुलर रेलगाड़ियों की भी समय सारणी लगाई जाएगी. इसके अलावा यहां पर डिवीजन के तमाम अधिकारियों के नंबरों के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, आरपीएफ और एनडीआरएफ के भी नंबर होंगे.