नई दिल्ली : रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के दामों में तीन गुना इजाफा कर दिया है. पहले इसके लिए 10 रूपये खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब 30 रुपये देने होंगे.
कोरोना महामारी के चलते देशभर में रेल सेवाएं ठप्प हो गई थी. समय के साथ अब परिस्थितियां बदल रही हैं. ट्रेनें पटरियों पर फिर से दौड़ने लगी हैं. कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान जा रहे हैं. रेलवे ने कोरोना काल में प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी थी. वह इसलिए क्योंकि इससे प्लेटफार्म पर भीड़ अधिक होती थी. कोरोना काल में भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है. क्योंकि इससे कोरोना महामारी का खतरा काफी बढ़ जाता है.
कोरोना काल में, अब जब धीरे-धीरे परिस्थितियां बदल रहीं हैं तो रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. हालांकि अब आपको इसके लिए आपको पहले के मुकाबले तीन गुना अधिक पैसे खर्च करने होंगे. अब 10 रुपये की टिकट बढ़कर 30 रुपये हो गई है. मुंबई महानगर क्षेत्र के कुछ स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये तक बढ़ाया गया है.