दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर : रेलवे ने तैयार किए 4002 कोविड कोच - 4002 कोविड कोच

देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. केंद्र सरकार इससे निबटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस लड़ाई में भारतीय रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारत रेवले ने अपने 4,002 कोचों कोविड देखभाल कोच में तब्दील कर दिया है. ये कोच राज्य सरकारों के अनुरोध पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

रेलवे ने तैयार किए 4002 कोविड कोच
रेलवे ने तैयार किए 4002 कोविड कोच

By

Published : Apr 22, 2021, 1:58 AM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. देश में हर दिन दो लाख से अधिक मामले आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि के चलते कई राज्यों को अस्पताल के बेड की कमी हो जा रही है. इसी बीच एक राहत भरी खबर है कि भारतीय रेलवे ने अपने 4,002 कोच कोविड देखभाल कोच में तब्दील कर दिए हैं. ये कोच राज्य सरकारों के अनुरोध पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की थी कि यदि आवश्यक पड़ती है तो राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर पूरे देश में तीन लाख से अधिक क्वॉरंटाइन बेड प्रदान कर सकता है.

रेलवे ने तैयार किए 4002 कोविड कोच

राष्ट्रीय राजधानी में रेलवे ने शकूर बस्ती स्टेशन पर 50 कोविड देखभाल कोच और आनंदविहार रेलवे स्टेशन पर 25 कोच तैनात किए हैं. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव ने अस्पताल के बेड की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोविड कोच और 5000 आइसोलेशन बेड उपलब्ध कराने की अपील की है.

रेलवे ने तैयार किए 4002 कोविड कोच

शकूर बस्ती के इन आइसोलेशन कोचों में प्रत्येक कोच में दो ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा के साथ 800 बेड की क्षमता है. रेलवे ने कोविड रैक के दोनों सिरों पर ऑन ड्यूटी मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टॉफ के लिए एसी कोच भी उपलब्ध कराए हैं.

रेलवे ने महाराष्ट्र के नंदुरबार स्टेशन पर 21 कोविड देखभाल कोच स्थापित किए हैं. अब तक, 20 रोगियों को इन कोचों में ले जाया गया है और आने वाले दिनों में अधिक लोगों के यहां पर लाने की संभावना है.

रेलवे ने कोरोना मरीजों की सुरक्षा और निगरानी के लिए कंट्रोल रूम में सीसीटीवी, घोषणाओं के लिए लाउडस्पीकर, कोविड रैक, दोनों छोर पर टेलीफोन और वाई-फाई कनेक्शन आदि उपलब्ध कराए हैं.

इस बीच, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन कोच पूरी सुविधाओं के साथ राज्य सरकार द्वारा उपयोग के लिए तैयार हैं. इन डिब्बों को एक प्लेटफ़ॉर्म क्षेत्र पर रखा जाता है.

पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद डिवीजन भी अपने 60 कोचों के साथ तैयार है, जिन्हें पिछले साल कोविड देखभाल सुविधाओं के रूप में नवीनीकृत किया गया था. दक्षिणी रेलवे ने विभिन्न राज्यों में 299 कोविड देखभाल कोच भी तैयार किए हैं.

पढ़ें- रेलवे ने महाराष्ट्र भेजे आइसोलेशन वाले कोच, हो रहा कोरोना मरीजों का इलाज
पिछले साल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड केयर कोचों की तैनाती के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किया था, जिसके तहत रेलवे को कोविड देखभाल केंद्रों के लिए MoHFW द्वारा निर्धारित सभी वस्तुओं के प्रावधान के लिए जिम्मेदार होगा, जिसमें व्यवस्था भी शामिल है, प्रत्येक कोच में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक वस्तुएं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details