दिल्ली

delhi

रेलवे की माल ढुलाई सेवा के राजस्व में 3 फीसदी से अधिक की बढ़ोत्तरी

By

Published : Apr 1, 2021, 12:40 PM IST

रेलवे के अनुसार, रेलवे ने 2020-21 के मार्च में 12,137.22 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 24 फीसदी अधिक है.

रेलवे
रेलवे

नई दिल्ली :रेलवे की माल ढुलाई सेवा ने वित्त वर्ष 2020-21 के अंत तक पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा तीन फीसदी से अधिक राजस्व हासिल किया है. रेलवे ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

रेलवे के अनुसार, मार्च महीने में लोडिंग में पिछले साल मार्च की अपेक्षा 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. वित्त वर्ष 2019-2020 के मार्च महीने में लोडिंग 98.76 मीट्रिक टन थी, जो मौजूदा वित्त वर्ष के मार्च महीने में 122.19 मीट्रिक टन हो गयी.

पढ़ें-यू-टर्न- लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेंगी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के अंत तक सामान की लोडिंग 1,224.45 मीट्रिक टन, जबकि पिछले वित्त वर्ष में 1,205.04 मीट्रिक टन थी. इसी प्रकार रेलवे ने 2020-21 के मार्च में 12,137.22 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की अपेक्षा 24 फीसदी अधिक है.

मौजूदा वित्त वर्ष में रेलवे ने 1,16,634.9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में रेलवे को कुल 1,13,477.9 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details