दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे ने प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच के लिए एक समिति बनाई - RRB NTPC result row

परीक्षार्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद रेलवे ने एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित कीं.

रेलवे ने स्थगित की परीक्षाएं
रेलवे ने स्थगित की परीक्षाएं

By

Published : Jan 26, 2022, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी.

प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी.

पढ़ें:रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों को पीटने के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, अजमेर GRP पुलिस अधीक्षक को जारी किया नोटिस

मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी. यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर आई थी.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details