आइजोल : रेल मंत्रालय ने मिजोरम के आइजोल जिले में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढहने के कारणों की जांच के लिए चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. इस घटना में अबतक 22 श्रमिकों की मौत हो चुकी है. जांच सदस्यीय समिति के गठन के बार में अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, समिति गठन की तारीख से एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
आदेश में कहा गया है कि समिति के चार सदस्य आरडीएसओ के बीपी अवस्थी, आईआईटी दिल्ली के डॉ. दीप्ति रंजन साहू, आईआरआईसीएएन के शरद कुमार अग्रवाल और एनएफ रेलवे के मुख्य ब्रिज इंजीनियर संदीप शर्मा हैं. आदेश में कहा गया है कि रेलवे बोर्ड की वर्क्स-I शाखा समिति के कामकाज और रेलवे बोर्ड द्वारा विचार के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने, समिति की सिफारिश के कार्यान्वयन और सभी संबंधित मुद्दों के लिए नोडल शाखा होगी.