नई दिल्ली :देश भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है जिस कारण सोशल मीडिया कई वीडियो वायरल हो रहे है. इनमें लॉकडाउन का अफवाह और मजूदरों का पलायन दिखाया जा रहा है. इस सब को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि ट्रेनों की कोई कमी नहीं होगी. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि सर्वसंबंधित, विशेषकर रेलयात्रियों को सूचित किया जाता है कि दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों पर यात्रियों की कोई अतिरिक्त भीड़ नहीं है. वर्तमान में 305मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें दिल्ली क्षेत्र से विभिन्न गंतव्यों के लिए संचालित की जा रही हैं. अफवाहों पर ध्यान न दें.
रेलवे बोर्ड के सीईओ सुनीत शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा हमने पहले ही विभिन्न राज्यों में कुछ ट्रेनों की घोषणा कर दी है. स्थिति की निगरानी के लिए मंडल कर्मचारी राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ट्रेनों की कोई कमी नहीं होगी.' उन्होंने कहा 'पिछले साल यात्री परिचालन रोक दिया गया था, लेकिन इस बार हम ट्रेनें चला रहे हैं. मैं पूरा आश्वासन दे सकता हूं कि ट्रेनों की कोई कमी नहीं होगी.'
सीईओ सुनीत शर्मा ने कहा कि रेल सेवाओं को रोकने या ट्रेनें कम करने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने यात्रियों को आश्वासन दिया कि 'जरूरत पड़ने पर अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी. '
सुनीत शर्मा ने कहा 'रेल सेवाओं को रोकने या ट्रेनें कम करने की कोई योजना नहीं है. जितनी जरूरत होगी, हम उतनी ट्रेनें चलाएंगे. परेशानी की कोई बात नहीं है. गर्मियों में यात्रियों की संख्या सामान्य है और भीड़ कम करने के लिए हमने पहले ही अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा कर दी है.'