नई दिल्ली :भारतीय रेलवे ने मंगलवार को पूरे देश में 1000 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) वितरित किया है, जो एक दिन में अब तक का ऑक्सीजन एक्सप्रेस का सबसे अधिक भार है.
अब तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश में राेजाना 800 मीट्रिक टन एलएमओ की आपूर्ति की है.
मंगलवार काे विभिन्न राज्यों में 1000 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ की डिलीवरी की गई है. इतना ही नहीं गुजरात में साइक्लोन अलर्ट के बीच रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन जारी रखा.
बता दें कि 5 टैंकरों में 103 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस कनालूस (राजकोट डिवीजन) से ओखला (नई दिल्ली) के लिए रवाना हुई है.
अब तक, भारतीय रेलवे ने 13 राज्यों को 675 से अधिक टैंकरों में 11030 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ वितरित किया है. रेलवे द्वारा लगभग 175 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए विभिन्न राज्यों को राहत प्रदान की गई है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 521 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 2858 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 476 मीट्रिक टन, हरियाणा में 1427 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 565 मीट्रिक टन, राजस्थान में 40 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 480 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है,
वहीं तमिलनाडु में 350 मीट्रिक टन, पंजाब में 81 मीट्रिक टन, केरल में 118 मीट्रिक टन और दिल्ली में लगभग 3794 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है.
इसे भी पढ़ें :सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए खतरनाक, केजरीवाल बोले- हवाई सेवाएं तत्काल हों रद्द
भारतीय रेलवे पश्चिम में हापा, मुंद्रा और पूर्व में राउरकेला, दुर्गापुर, टाटानगर, आंगुल जैसे स्थानों से ऑक्सीजन लेकर फिर इसे उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना और पंजाब में आपूर्ति कर रही है.