नई दिल्ली :आगामी त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे यात्री सेवाओं को जल्द ही फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है. हालांकि, रेल मंत्रालय ने सूचित किया है कि यह श्रेणीबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. रेलवे ने अभी तक इस कदम के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं की है.
कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव के चलते लागू हुए लॉकडउन में रेलवे ने पिछले साल मार्च में अपनी यात्री सेवाओं को रोक दिया था. वर्तमान में 65 प्रतिशत यात्री सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है.
इस मामले पर रेलवे के अतिरिक्त महानिदेशक डीजे नारायण ने 1 अप्रैल, 2021 से यात्री सेवाओं को पूरी तरह से फिर से शुरू करने की अटकलों को एकसिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि ट्रेन सेवाओं को क्रमबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही 65 फीसदी रेलगाड़ियों को चला रहे हैं. बाद मे रेल मंत्रालय ने भी एक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि सभी कारकों का ध्यान रखा जाना चाहिए. वहीं, इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से कहा था कि सेवाओं को फिर से शुरू करना अन्य हितधारकों के परामर्श से किया जाएगा क्योंकि सभी राज्यों में कोविड-19 स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है.
पढ़ें:नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जारी रहेगी केंद्रीय बलों की तैनाती : गृह मंत्रालय
रेलवे को होली के चलते मार्च महीने के दौरान मांग में वृद्धि की उम्मीद है. इसे देखते हुए रेल मंत्रालय त्योहारों के मौसम में बढ़ती सार्वजनिक मांग को पूरा करने के लिए अधिक यात्री ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति दे सकता है.