नई दिल्ली : वर्षों की सेवा के बाद मुंबई, हावड़ा, चेन्नई, सिकंदराबाद और शकूरबस्ती में भारतीय रेलवे के प्रिंटिंग प्रेस बंद हो रहे हैं. हालांकि, इस कदम ने ट्रेड यूनियनों को परेशान कर दिया है, जिन्होंने केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए हैं.
इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भी इस कदम की आलोचना की और सरकार पर हमला बोला है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय रेलवे को खत्म करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि रेलवे का निजीकरण कभी नहीं होगा, तो आज यह सब क्या हो रहा है?
उन्होंने कहा, रेलवे केवल एक उद्यम नहीं है. यह सामाजिक स्वामित्र का एक साधन है. इससे न सिर्फ कई लोग बेरोजगार होंगे, बल्कि परिवहन को अस्थिरता का सामना करना पड़ेगा.
भारतीय रेलवे के सबसे बड़े संघ ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन (AIRF) ने रविवार को एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें सभी प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी शामिल हुए जो सरकार के इस कदम के कारण बेरोजगार हो सकते हैं.