दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Railway Recruitment 2022: सेंट्रल रेलवे में हजारों भर्तियां, बुधवार तक आवेदन का मौका - Indian Railways

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सेंट्रल रेलवे में 2422 पदों सहित अलग-अलग जोन में 3178 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन भर्तियों में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल रेलवे में आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है और सभी आवेदन ऑनलाइन (accept application online) स्वीकार किए जाएंगे.

Railway Recruitment
सेंट्रल रेलवे

By

Published : Feb 15, 2022, 3:40 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सेंट्रल रेलवे में 2422 पदों सहित अलग-अलग जोन में 3178 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में हो रही है. इन भर्तियों में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल रेलवे में आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी है और सभी आवेदन ऑनलाइन (accept application online) स्वीकार किए जाएंगे.

रेलवे ने 31780 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

सेंट्रल रेलवे में 2422 पद

रेलवे भर्ती सेल की ओर से सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके माध्यम से मध्य रेलवे के विभिन्न वर्कशॉप/यूनिट में ट्रेड अपरेंटिस के 2422 पदों पर भर्ती की जाएगी. जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login पर जा सकते हैं. आरआरसी सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- रेलवे बनाएगा दिल्ली में एक विश्व स्तरीय कुश्ती अकादमी

योग्यता व आयु-सीमा

रेलवे भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं परीक्षा की पास मार्कशीट होनी चाहिए. इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details