बेंगलुरु :कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में रेलवे पुलिस विभाग ने ट्रेनों में अपराध को कम करने और यात्रियों के संपर्क में बने रहने के लिए नई पहल शुरू की है. रेलवे पुलिस ने अपने स्टाफ से विजिटिंग कार्ड जारी कर यात्रियों को बांटने और चोरी व अन्य अप्रिय घटनाओं की जानकारी देने का अनुरोध किया है.
विजिटिंग कार्ड पर रेलवे पुलिस विभाग का व्हाट्सएप नंबर, दो कॉन्स्टेबल और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के संपर्क नंबर तथा एक ई-मेल आईडी दी गई है. यात्रा के दौरान किसी अप्रिय घटना की स्थिति में यात्री तत्काल सहायता के लिए विजिटिंग कार्ड पर दर्ज व्हाट्सएप नंबर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
कर्नाटक में पहली बार रेलवे पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस तरह की पहल शुरू की गई है.