दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए रेलवे पुलिस की नई पहल - रेलवे पुलिस विभाग

कर्नाटक के कलबुर्गी में रेलवे पुलिस विभाग ने ट्रेनों में अपराध को कम करने के उद्देश्य से यात्रियों के लिए विजिटिंग कार्ड जारी किया है. कार्ड पर रेलवे पुलिस का व्हाट्सएप नंबर और हेल्पलाइन नंबर दिया गया है और यात्रियों से चोरी व अन्य अप्रिय घटनाओं की जानकारी देने का अनुरोध किया गया है.

विजिटिंग कार्ड
विजिटिंग कार्ड

By

Published : Aug 2, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 2:35 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में रेलवे पुलिस विभाग ने ट्रेनों में अपराध को कम करने और यात्रियों के संपर्क में बने रहने के लिए नई पहल शुरू की है. रेलवे पुलिस ने अपने स्टाफ से विजिटिंग कार्ड जारी कर यात्रियों को बांटने और चोरी व अन्य अप्रिय घटनाओं की जानकारी देने का अनुरोध किया है.

ट्रेनों में अपराध रोकने के लिए विजिटिंग कार्ड

विजिटिंग कार्ड पर रेलवे पुलिस विभाग का व्हाट्सएप नंबर, दो कॉन्स्टेबल और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के संपर्क नंबर तथा एक ई-मेल आईडी दी गई है. यात्रा के दौरान किसी अप्रिय घटना की स्थिति में यात्री तत्काल सहायता के लिए विजिटिंग कार्ड पर दर्ज व्हाट्सएप नंबर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

विजिटिंग कार्ड

कर्नाटक में पहली बार रेलवे पुलिस द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस तरह की पहल शुरू की गई है.

अक्सर, यात्रियों द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर तत्काल जवाब नहीं मिलता था, इससे यात्री रेलवे विभाग से काफी नाराज थे. छवि को सुधारने के लिए रेलवे पुलिस ने अब यात्रियों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह नई पहल शुरू की है.

यह भी पढ़ें- देश में पहली बार 'सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर' की होगी नियुक्ति

रेलवे स्टेशन और कोचों पर विजिटिंग कार्ड के पोस्टर चिपकाए गए हैं. साथ ही पुलिस कर्मी खुद स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को विजिटिंग कार्ड बांट रहे हैं. रेलवे पुलिस की इस पहल की यात्री खूब सराहना कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 2, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details