दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में 100 प्रतिशत हुआ रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण, पीएम मोदी ने दी बधाई - हरियाणा में रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण

भारतीय रेलवे ने हरियाणा में रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा कर दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ने इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर हरियाणा के लोगों को बधाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 3:17 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय रेलवे ने हरियाणा राज्य में रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा कर दिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट के जरिए दी. इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इसे हरियाणा को और कई लाभ ही मिलेंगे.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट करके लिखा कि '100% rail electrification completed for Haryana state.' इस ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. ये वीडियो दो भागों में बंटा हुआ है. वीडियो का पहला हिस्सा तब है जब कुंभावास मुदियाला डबरा स्टेशन पर डीजल की ट्रेन चलती थी. वीडियो के दूसरे हिस्से में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलती नजर आ रही है.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव इस ट्वीट के पीएम मोदी ने भी रिट्वीट किया और कहा कि 'हरियाणा को बधाई! इस से हरियाणा के लोगों को अनेक लाभ प्राप्त होंगे।'

इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा 'मैं हरियाणवी की ओर से भारतीय रेलवे के लगातार प्रयासों के लिए आपको (रेल मंत्री) धन्यवाद देता हूं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए जो राज्य के लोगों और पर्यावरण को लाभान्वित करती रहेगी. यह मील का पत्थर प्रधानमंत्री पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है.'

ये भी पढ़ें- नए महीने अप्रैल से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

बता दें कि हरियाणा का मौजूदा ब्रॉड गेज नेटवर्क 1,701 रूट किलोमीटर है, जो अब 100 प्रतिशत विद्युतीकृत है. हरियाणा राज्य का क्षेत्र उत्तरी, उत्तर मध्य और उत्तर पश्चिमी रेलवे के अधिकार क्षेत्र में आता है. जिसमें हरियाणा के कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशन जैसे- अंबाला, पानीपत, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, हिसार जंक्शन, रेवाड़ी जंक्शन, रोहतक जंक्शन और भिवानी शामिल है. हरियाणा से गुजरने वाली कुछ प्रतिष्ठित ट्रेनों में कालका शताब्दी एक्सप्रेस, हिमालयन क्वीन, कालका मेल, पश्चिम एक्सप्रेस, स्वर्ण मंदिर मेल और कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शामिल हैं. ये ट्रेनें राज्य के विभिन्न हिस्सों और भारत के अन्य प्रमुख शहरों के लिए सुविधाजनक कनेक्टिविटी प्रदान करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details