नई दिल्ली:रेलवे की सुरक्षा को मजबूत करने के इरादे से रेल मंत्रालय बहुत जल्द 30 करोड़ की लागत से जगाधरी (हरियाणा) में एक आरपीएफ कमांडो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को 104 आरपीएफ जवानों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. बता दें कि आरपीएफ के जवानों, जिन्हें पिछले तीन वर्षों में विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया था परंतु कोविड की वजह से कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था, को सम्मानित किया गया. मंत्री ने वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2019, 2020 और 2021 के दौरान जीवन रक्षा श्रृंखला पदक से सम्मानित कर्मियों को सम्मानित किया.
स्वर्गीय जगबीर सिंह की पत्नी सुनीता देवी को मंत्री ने मंच पर सम्मानित किया. बता दें कि स्वर्गीय जगबीर सिंह ने आदर्शनगर-आजादपुर रेलखंड, दिल्ली के बीच एक रेलवे ट्रैक पर 4 बच्चों की जान बचाते हुए ड्यूटी पर अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. अदम्य वीरता का परिचय देते हुए और अपनी जान की परवाह किए बिना 4 बच्चों की जान बचाई. उन्हें मरणोपरांत वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया.
मंत्री ने सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की आधारशिला रखी, जो सीसीटीवी सिस्टम के माध्यम से राष्ट्रीय नेटवर्क की निगरानी में बल की मदद करेगा. साथ ही मंत्री ने "मेरी सहेली मॉड्यूल" का भी उद्घाटन किया, जिसे क्रिस के सहयोग से विकसित किया गया है और पूरे नेटवर्क में बेहतर समन्वय और निगरानी में महिला अधिकारियों की आरपीएफ टीमों की सहायता करेगा. मेरी सहेली अकेले यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की एक पहल है.