चेन्नई:केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री(आईसीएफ) द्वारा शुरू किए गए 12,000वें एलएचबी कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि रेलवे के निजीकरण का कोई सवाल ही नहीं है. रेल मंत्री ने फर्निशिंग फैक्ट्री, आईसीएफ के एलएचबी शेड में निर्माणाधीन वंदे भारत एक्सप्रेस कोचों का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर आईसीएफ ने कहा कि पहले दो प्रोटोटाइप रेक को अगस्त 2022 तक चालू करने की योजना है. साथ ही यह भी कहा गया कि भारतीय रेलवे, अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत रेक तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
आईसीएफ के निरीक्षण के बाद, अश्विनी वैष्णव ने आईसीएफ के महाप्रबंधक, एके अग्रवाल और वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में फर्निशिंग फैक्ट्री में 12,000वें लिंके हॉफमैन बुश एसी-द्वितीय टियर कोच को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई एगमोर के लिए स्टेशन की पुनर्विकास योजना की समीक्षा भी की आईसीएफ ने कहा कि, 'भारतीय रेलवे के इतिहास में यह एक मील का पत्थर होने के साथ यात्री ट्रेन सेवाओं के आधुनिकीकरण में एक बेंचमार्क भी है. आईसीएफ एलएचबी कोचों के उत्पादन में ऐसा बेंचमार्क हासिल करने वाली भारतीय रेलवे की पहली उत्पादन इकाई है.'
मीडिया से बातचीत के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि, 'वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय रेलवे के लिए एक गौरवपूर्ण परियोजना है. मैं इन विश्वस्तरीय कोचों के डिजाइन और विकास के लिए आईसीएफ की टीम को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से भारत के सभी क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा, जो हम सभी के लिए एक सपने के सच होने जैसा है.' उन्होंने कहा कि, 'रेलवे के निजीकरण का सवाल ही नहीं है. भारतीय रेलवे की बेहतरी के लिए पूरी तरह से नई प्रौद्योगिकियों के अनुकूलन पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जैसे कवच एंटी कोलिजन सुरक्षा उपकरण, जो वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों में भी लगाए जाएंगे. बता दें कि पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नयी दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर शुरू की गई थी.