जम्मू:केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान रेल मंत्री ने बडगाम स्टेशन से लेकर बारामूला तक रेलवे के अधिकारियों के साथ यात्रा की. उन्होंने बताया कि इस साल के आखिर तक कश्मीर रेल नेटवर्क देश के अन्य हिस्सों तक जुड़ जाएगा. ऐसे में रेल मंत्री का कश्मीर दौरा अहम माना जा रहा है.
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वो आज और कल कश्मीर में रेलवे परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जम्मू-कश्मीर में सभी रेलवे और दूरसंचार योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करने के लिए एलजी मनोज सिन्हा के साथ एक बैठक भी करेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दो दिवसीय दौरे पर बारामूला में लाइनों के दोहरीकरण को लेकर हम विस्तृत चर्चा करेंगे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बडगाम स्टेशन से लेकर बारामूला का रेल लाइन का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि इस रेल मार्ग में तीन नए कनेक्शन जोड़े जाने का कार्य अंतिम चरण में हैं. इस मार्ग पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने वाला है. इस रेल मार्ग को एलओसी तक बढ़ाने पर भी एलजी सिन्हां से चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री और रेल मंत्री ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 'जन औषधि ट्रेन' को दिखाई हरी झंडी
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल की में संसद में जम्मू कश्मीर का बजट पेश किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि इस साल के अंत तक कश्मीर रेल नेटवर्क के माध्यम से देश से जुड़ जाएगा. इसी कड़ी में अपने दौरे पर वैष्णव जम्मू कश्मीर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिवसीस दौरे पर श्रीनगर पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने धिकारियों के साथ बडगाम स्टेशन से बारामूला तक ट्रेन से यात्रा भी की.