नई दिल्ली :रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को भारतीय रेलवे की भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Weightlifter Mirabai Chanu) से मुलाकात की, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रजत पदक जीता है. अश्विनी वैष्णव ने मीराबाई चानू को दो करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की.
एक ट्वीट में रेल मंत्रालय ने कहा, 'माननीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओलंपिक रजत पदक विजेता और भारतीय रेलवे की भारोत्तोलक मीराबाई चानू को सम्मानित किया. माननीय मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार और पदोन्नति की घोषणा की.'