वाराणसी : पूर्वांचल में रेल सुविधाओं की विस्तार एवं समस्यों के समाधान के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. रेल मंत्री ने बरेका स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कई समस्याओं का तुरंत समाधान किया तो कुछ समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया.
अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बनारस रेलवे कारखाना स्थित सभागार में प्रबंधक अंजलि गोयल, विधायक सौरव श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार सिंह, मछली शहर के सांसद बीपी सरोज एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. इस समीक्षा बैठक में आस-पास के जिलों एवं वाराणसी के जिलों की रेल की समस्याओं का निस्तारण किया गया. साथ ही कुछ ऐसे मामले थे जिनको जल्द ही निस्तारण करने के लिए बात कही. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए की सरकार में उत्तर प्रदेश को सिर्फ 1100 करोड़ रुपये मिलते थे. हमारी डबल इंजन की सरकार ने विकास के लिए 12000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाता है.