नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही देशवासियों से बुलेट ट्रेन चलाने का वादा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सपने को पूरा करने के लिए रेलवे की ओर से तेजी से काम करते हुए जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. ईटीवी भारत से खास बात करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सूरत में छह पिलर की कास्टिंग की जा चुकी है. वापी तक जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है.
अश्वनी वैष्णव ने कहा कि देशवासियों के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि बुलेट ट्रेन के लिए निर्माण का कार्य (Bullet train project in india) शुरू हो गया है. सूरत में छह पिलर की कास्टिंग भी कर दी गई है. इसके साथ ही एशिया की सबसे बड़ी जिओटेक्निकल लैबोरेटरी भी बनाई गई है. इसके अलावा गुजरात के वापी तक जमीन का भी अधिग्रहण कर लिया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन भारत का सपना है वह जल्द पूरा होगा.
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को भारत के रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टनल, ब्रिज पर काम किया जा रहा है, इसमें तकनीकी चुनौतियां भी है लेकिन इंजीनियर बेहतरीन तरीके से इस परियोजना को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि कश्मीर के बारामुला को जम्मू से ट्रेन के जरिए जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस दौरान उम्मीद जताई कि 2024 से पहले इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा.