नई दिल्ली :भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को सबसे अधिक ऑक्सीजन डिलीवरी कर दूसरा नया रिकॉर्ड बनाया. दरअसल, भारतीय रेलवे ने एक दिन में 1118 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी की. ऑक्सीजन एक्सप्रेस देश को प्रतिदिन औसतन 800 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन वितरीत कर रही थी.
अब तक, 814 टैंकर और 208 ऑक्सीजन एक्सप्रेस में कुल 13319 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देश के विभिन्न राज्यों में भेजी जा चुकी है. इस दौरान, 1018 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन से भरी 13 ऑक्सीजन एक्सप्रेस वर्तमान में चल रही हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 614 मीट्रिक टन ऑक्सीजन, यूपी में 3338 मीट्रिक टन, एमपी में 521 मीट्रिक टन, दिल्ली में 4110 मीट्रिक टन, हरियाणा में 1619 मीट्रिक टन, राजस्थान में 98 मीट्रिक टन, कर्नाटक में 714 मीट्रिक टन, उत्तराखंड में 320 मीट्रिक टन, तमिलनाडु में 649 मीट्रिक टन, आंध्र प्रदेश में 292 मीट्रिक टन, पंजाब में 153 मीट्रिक टन, केरल में 118 मीट्रिक टन और तेलंगाना में 772 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है.