दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, ओडिशा ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख - राहुल गांधी का ट्वीट

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 11:03 PM IST

बालासोर: भारतीय रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. यात्रियों के परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है.

रेलवे ने ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं-

ओडिशा सरकार हेल्पलाइन नंबर: 06782-262286

हावड़ा हेल्पलाइन नंबर: 033-26382217

खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर: 897207395, 9332392339

बालासोर हेल्पलाइन नंबर: 8249591559, 7978418322

शालीमार हेल्पलाइन नंबर: 9903370746

भद्रक: 8455889900

जाजपुर केनोझर रोड: 8455889906

कटक: 8455889917

भुवनेश्वर: 8455889922

खुर्दा रोड: 6370108046

ब्रह्मपुर: 89173887241

बालूगांव: 9937732169

पलासा: 8978881006

हावड़ा: 033-26382217

खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

बालासोर: 8249591559, 7978418322

शालीमार: 9903370746

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा स्थापित हेल्पलाइन नंबर

बैंगलुरु- 080-22356409

बंगारपेट : 08153 255253

कुप्पम : 8431403419

सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनल : 09606005129

कृष्णराजपुरम रेलवे स्टेशन: +91 88612 03980

तमिलनाडु सरकार द्वारा सक्रिय हेल्पलाइन नंबर:

+91 6782 262 286

+91 6782 262 286

044- 2535 4771

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ''ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.''

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने ट्वीट किया ''ओडिशा के बालासोर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए परेशान है. मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.''

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद समाचार से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि बचाव के प्रयासों के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करें.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने अभी-अभी इस दुखद रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की है. मैं कल सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा.
Last Updated : Jun 2, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details