दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्योहारी सीजन पर रेलवे की सौगात, छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी - छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें

रेल यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए भारतीय रेलवे ने छठ पूजा तक करीब 179 जोड़ी विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.

छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी
छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी

By

Published : Oct 7, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 8:07 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने त्योहारों पर उमड़ती भीड़ को देखते हुए एक बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी कि अक्टूबर में काफी त्योहार पड़ रहे हैं इसके चलते ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है. रेल यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए भारतीय रेलवे ने छठ पूजा तक करीब 179 जोड़ी विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. बता दें, अक्टूबर में दशहरा, करवा चौथ, दीपावली से लेकर छठ पूजा के त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाए जाते हैं.

हर कोई परिवार संग सभी त्योहार मनाना चाहता है, इसी वजह से ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ती है. रेल यात्री त्योहार पर अपने घर पहुंच सके इसके लिए रेलवे ने कमर कस ली है. वहीं, दीपावली के छह दिन बाद छठ पूजा मनाई जाती है. इस मौके पर सभी बिहारी लोग अपने घर जाते हैं. इस बार छठ पूजा 30 अक्टूबर को है. बिहार और पूर्वांचल में चार दिन तक चलने वाले इस पूजा का विशेष महत्व है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details