देवरिया :उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हैवानियत की सारी हदें पार करने वाली खबर सामने आई है. जिले के भटनी थाना क्षेत्र में एक रेल कर्मचारी ने अपने ही विभाग की एक महिला कर्मचारी के पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद महिला की बेटी को घर से दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गया.
महिला कर्मचारी के घर रुका था आरोपी
महिला कर्मचारी मूल रूप से आजमगढ़ की रहने वाली है और रेलवे स्टेशन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनाती है. महिला कर्मचारी अपनी 14 वर्षीय बेटी और आठ वर्षीय बेटे के साथ दक्षिणी रेलवे कॉलोनी में रहती है. भटनी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक कर्मचारी शनिवार की रात महिला कर्मचारी के घर पर रुका हुआ था.
महिला के बाहर जाते ही खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
रात में महिला ने सभी के लिए खाना बनाया और उसके बाद किसी काम से घर से बाहर निकली. इसी दौरान आरोपी रेल कर्मचारी ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और खुद खाने से मना कर दिया. महिला अपने बेटी और बेटे के साथ खाना खाकर सो गई. इसके बाद आरोपी रेल कर्मचारी ने महिला की बेटी को उसके घर से उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे बेहोशी के हालत में विश्राम कक्ष के पास झाड़ियों में छोड़ कर फरार हो गया.
झाड़ियों में बेहोश मिला किशोरी
महिला की नींद करीब रात में एक बजे खुली तो उसकी बेटी गायब मिली. काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिलने पर उसने जीआरपी और भटनी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने सुबह आने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. थक हार कर महिला ने रेल अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद रविवार सुबह 8 बजे उसकी बेटी को विश्राम कक्ष के पास झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली.
गोरखपुर में तैनात है रेल कर्मचारी
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि आरोपी रेल कर्मचारी गोरखपुर में कार्यरत है. जीएम के निरीक्षण में उसकी ड्यूटी भटनी रेल स्टेशन पर लगाई गई थी. वारदात करने के बाद वह मौके से फरार है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.